उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ नौगाँव इकाई के चुनाव सम्पन्न ।
अध्यक्ष पद पर बिजेंद्र लाल ,मंत्री पद परप्रताप सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती पुष्पा रमोला ने मारी बाजी ।
बड़कोट। Report madan painuly
उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ नौगाँव इकाई के चुनाव में बिजेंद्र लाल विश्वकर्मा ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। वहीं प्रताप सिंह राणा मंत्री पद पर विजयी हुए। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती पुष्पा रमोला जीते।
शनिवार को नौगाँव स्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में सुबह दस बजे से शिक्षक संघ का अधिवेशन शुरू हुआ। अधिवेशन में ब्लॉक से शिक्षकों को शामिल होने की इजाजत थी। निवर्तमान प्रभारी अध्यक्ष ने संघ की प्रगति रिपोर्ट एवं वित्तीय खर्चों की जानकारी सभी के सामने रखी।
उन्होंने कहा कि संगठन सदैव प्राथमिक शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहा है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।
कहा कि चयन वेतनमान व अन्य कई मांगों को मनवाने में भी अहम भूमिका निभा रहा है। निवर्तमान मंत्री ने कार्यकारिणी की पिछले तीन सालों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। चुनाव प्रक्रिया सुबह सवा 11 बजे के पास शुरू होने के बाद करीब तीन बजे तक चली। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन के बाहर चुनावी रंग में रंगे दिखे। अध्यक्ष पद पर बिजेंद्र लाल विश्वकर्मा को 373 में से 189 मत पड़े। विजेंद्र लाल ने चरण सिंह रावत को 48 वोट से मात दी। जबकि हरिमोहन रावत तीसरे स्थान पर रहे,वहीं मंत्री पद पर 373 में से 272 वोट प्रताप सिंह राणा के खाते में पड़े, उन्होंने जयदेव सिंह चौहान को 174 मतों से हराया।
कोषाध्यक्ष पर श्रीमती पुष्पा रमोला को 373 में से 286 वोट कब्जा बनाया, उन्होंने अतोल चमोली को 213 वोट से शिकस्त दी। नई कार्यकारिणी ने कहा कि वे शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। चुनाव प्रक्रिया पर्यवेक्षक सुरेंद्र चौहान,जयवीर सिंह राणा चुनाव अधिकारी विनोद रतुड़ी,बिजेंद्र पंवार की निगरानी में संपन्न हुई। इधर तीन पदों में चुनाव के अलावा अन्य पदों में पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित मोहन पंवार,महिला उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता चौहान, सँयुक्त मंत्री प्रसन्ना डोभाल,उपमंत्री डॉ जगदीश रावत, लक्ष्मी प्रसाद डिमरी,उपाध्यक्ष पद पर शूरवीर सिंह,बाबूलाल,रोशन प्रसाद,खुशाल सिंह,संगठन मंत्री में कुमारी नीलम नेगी,जोगिलाल,बचन लाल,सकलचन्द ,प्रचार मंत्री श्रीमती सीमा शाह, केवल सिंह,वीरेंद्र पंवार,मनवीर रावत,लेखाकार हरिलाल सिंह आदि चुने गये।
इस मौके पर जनपदीय अध्यक्ष उदय सिंह विष्ट,जनपदीय मंत्री जयदेव सिंह राणा,मोहित सिंह, विनोद असवाल,धर्मेंद्र सिंह,विजयराज असवल,संजय पंवार, प्रकाश राणा,रमेश पंवार,श्रीमती विजया रावत,सुचिता पंवार,सुभाष चन्द्र आदि मौजूद थे।