HTML tutorial

उत्तराखंड पुलिस के मित्र यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयोग करें

Pahado Ki Goonj

देहरादून , फेसबुक पर पोस्ट पढ़ी कि यात्रियों से किराया ज्यादा लेने पर फोन करें अच्छी पहल है पर जनता का कहना है कि जब ज्यादा सवारियों को लेजाकर वह रोज यात्रियों को लूटने का काम करता है तो वह उसी हिसाब से किराया बढ़ा कर बात करता है ।तो ऐसी शिकायत कितने लोग अपने  कार्य की जल्दी की वजह से कर पाएंगे। यह समझने की बात है।जनता का पुलिस के मित्रो से अनुरोध है कि देहरादून , रिश्केश ,(  9+1 सवारी को त्रिवहिलर रिश्केश  से  aiims में बीमार बच्चे को लेकर जाते हुए सम्पादक जीतमणि पैन्यूली)

हरिद्वार  हल्द्वानी  उधमसिंह नगर में विक्रम ,थ्री विह्लर के पीछे की सीट पर 4-4 सवारी 8 ,कुल 10 सवारी बिठाते हैं ।यात्रियों की सुरक्षा  ऐसा करने पर होती है क्या।इस कारण से यात्रियों के साथ मना करने पर बदतमीजी करते हैं । वह यात्रा नहीं करसकता है। जैसे आप गर्म कपड़ों के पहनकर 4-4 सवारी धर्म पुर से परेड़ ग्राउंड ,आई यस बीटी से घण्टा घर,अन्य शहरों की सड़कों पर दौड़ रहे तो आप अपने कपड़ों के बैग के साथ आकर देखने की कृपा करें तो आधा अपराध को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति कम हो जाएगी । किराए में बढ़ोतरी की बात को लेकर एक विक्रम पर अलग अलग जगह 3 दिन शुक्रवार ,शनिवार ,इतवार को अपने आदमी एंव सामाजिक कार्यकर्ता के साथ कैमरे के साथ इनके रूट में परीक्षण करके मलोमामत का पता लगाया जा सकता है।जब मानक के हिसाब से सवारी लेजाने की आदत के लिए प्रशासन अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से काम करेंगे तो जनता न्याय देखेगी।कमाने के लिए  एक विक्रम पर दिन भर 300,,400 का तेल लगता है और वह इस अपराधीक कृत्य से 1500 से 2200 तक रोज कमाई करते हैं। जनता को  असुभिधा के साथ ओवर लोड से प्रदूषण मिलता है ।ऐसे ही त्रिवहिलर को भी देख सकते हैं।मानक के हिसाब से  यह प्रयोग अपराध की प्रवृत्तिको कम करने में सहायक होगा। बाहर से आने वाले यात्रियों में भी उत्तराखंड के पर्यटन, तीर्थ यात्रा  करने वाले लोगों के लिए अच्छा सन्देश जाएगा ज्यादा रोजगार के अबसर पैदा होंगें। देश एंव प्रदेश हित में शेयर करें।

Next Post

बड़कोट :- शिविर में डेढ़ सौ छात्र- छात्राओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण ।

शिविर में डेढ़ सौ छात्र छात्राओं का किया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण ।                                            आर्मी से रिटायर्ड डॉक्टरों के द्वारा  किया गया  छात्र-छात्राओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण । बड़कोट।  मदनपैन्यूली।   […]

You May Like