नैनीताल– पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते कुमाऊं मंडल के अधिकांश इलाकों में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंडल की एक दर्जन से अधिक सड़क बंद होने से आवाजाही ठप हो गई है। कई जगह बादल फटने के कारण लोगों को घरों से बेघर होना पड़ा है। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर निकल रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन ग्रामीण इलाकों में है, जहां संपर्क मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गए
उधम सिंह नगर– जिले के खटीमा डिग्री कॉलेज के छात्रों ने तहसील परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया,प्रदर्शनकारी छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञाप भी भेजा। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो छात्र क्रमिक व आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे।
उधम सिंह नगर– एसएसपी के आदेश पर जिले में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सितारगंज पुलिस ने शुक्रवार रात अवैध अंग्रेजी शराब का एक बड़ा जखीरा पकड़ा है। पुलिस छापेमारी में दो कारों में 280 पेटी शराब के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
देहरादून– पौड़ी-धूमाकोट सड़क हादसे से सबक लेते हुए उत्तराखंड पुलिस और संभागीय परिवहन विभाग ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले चालकों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। राजधानी देहरादून में 1 जुलाई 2018 से लेकर 25 जुलाई 2018 तक कुल 337 यात्री वाहनों का चालान किया जा चुका है। जबकि 40 वाहन सीज किये जा चुके हैं।
देहरादून–उच्च न्यायालय के आदेश पर राजधानी में बीते एक महीने से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है। शुक्रवार को जहां शहर के दर्शनलाल चौक और क्रॉस रोड पर बनी दुकानों के चिह्निकरण के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानें खाली कर दी। वहीं, उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।
कोटद्वार– गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट सेंटर लैंसडाउन के पास एक आर्मी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार कोटद्वार के मिलिट्री कैंप से रेजिमेंट सेंटर की ओर जा रही थी। जिसमें तीन जवान सवार थे। इस दुर्घटना में एक जवान की मौत हो गई है। जबकि, दो जवान गंभीर रूप से घायल है।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में आज से शुरू होने वाले कांवड़ मेले के लिए प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार कांवड़ मेले में करीब साढ़े तीन करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है। लिहाजा, सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने मेले के दौरान जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
देहरादून:- सूचना आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर बैठक आज, सीएम आवास पर होगी बैठक, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होगी चयन समिति की बैठक, शाम 5 बजे से होगी बैठक ।
: जनपद रुद्रप्रयाग NH 107 रुद्रप्रयाग – गौरीकुंड डोलिया देवी फाटा के समीप और चण्डिकाधार मै मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध