UP CM Yogi visited Baba Kedarnath, know all the news

Pahado Ki Goonj
रूद्रप्रयाग। शनिवार को भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने के बाद रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे। शनिवार को खराब मौसम के चलते वे केदारनाथ धाम नहीं पहुंच सके थे।
सीएम योगी का कार्यक्रम शनिवार को केदारनाथ में रात्रि विश्राम का था, लेकिन दोपहर बाद पूरी घाटी में कोहरा छा गया, जिससे उनका हेलिकॉप्टर बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गया। आज रविवार सुबह बदरीनाथ के ब्रह्म कपाल तीर्थ में पितृ तर्पण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ पहुंचे।
शनिवार को योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ आने का कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री के केदारनाथ धाम में आगमन को लेकर प्रशासन, पुलिस, बीकेटीसी द्वारा सभी तैयारियां की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चैबंद किया गया। सीएम योगी के स्वागत के लिए कई भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी केदारनाथ पहुंच गए, लेकिन मौसम ने सभी को निराश कर दिया।  दोपहर तक यहां कई हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी, लेकिन करीब ढाई बजे मौसम खराब हो गया। सीएम की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया गया।
आगे पढ़ें 

 शिक्षक संघ ने अपनी मांगों लेकर रैली निकालकर किया प्रदर्शन


देहरादून। विभिन्न मांगों को लेकर  उत्तराखंड के शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आन्दोलन का बिगूल फंूक दिया है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में रविवार को राजकीय शिक्षक संघ ने विशाल  रैली निकालकर प्रर्दशन किया।
रविवार को सरकार की अनदेखी से नाराज प्रदेशभर के राजकीय शिक्षक देहरादून में जुटे और परेड ग्राउंड से दिलाराम चैक तक विशाल जागरण रैली निकालकर सरकार तक आवाज पहुंचाने का प्रयास किया।
राज्य के शिक्षकों की सरकार से मांग है कि एलटी से प्रवक्ता और प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति की सूची निर्गत की जाय साथ ही मासिक परीक्षा साल में दो बार अर्धवार्षिक परीक्षा से पहले और दो बार अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद आयोजित की जाये। अंतर मंडलीय स्थानांतरण सूची भी निर्गत की जाये। उन्होंने सरकार से मांग की है कि राजकीय शिक्षक संघ में सभी शिक्षकों को मत का अधिकार दिया जाये साथ ही 5400 ग्रेड पे पाने वाले प्रवक्ता शिक्षकों को राजपत्रित घोषित किया जाये। उनकी मांग है कि सातवें वेतनमान के तहत पद्मावती वेतनमान पर वेतन वृद्धि देना और वरिष्ठ और कनिष्ठ की वेतन विसंगति को दूर किया जाये। उप प्रधानाचार्य के पदों का भी जल्द से जल्द सृजन किया जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी की देते हुए कहां है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। जिसके तहत 16 अक्टूबर को 13 जनपदों में ब्लॉक कार्यकारिणी एवम् जनपद कार्यकारिणी द्वारा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 26 अक्टूबर को दोनों मंडल कार्यकारिणी मंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी। 30 अक्टूबर को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा।

आगे पढ़ें 
कांग्रेस सेवादल का प्रांतीय सम्मेलन शुरू


राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी देसाई ने किया ध्वजारोहण
देहरादून। कांग्रेस सेवादल का प्रदेश सम्मेलन रविवार को राजधानी में रिंग रोड स्थित एक निजी होटल में कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक श्री लाल जी देसाई, प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित, जोन प्रभारी डॉ अमरजीत सिंह, प्रदेश प्रभारी एस प्यारी जान के दिशा निर्देशन में सुबह प्रारम्भ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने हिस्सेदारी की स सम्मेलन का प्रारम्भ ध्वजवंदन के साथ किया गया जिसमें वन्देमातरम और ध्वजगीत के साथ ध्वज वंदन किया गया स इस मौके पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल ने झंडे को सलामी दी एवं सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक लाल जी देसाई ने ध्वजारोहण किया स
सम्मेलन में खचाखच भरे सभाकक्ष में अपने सम्बोधन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित को सफल सम्मेलन के लिए बधाई देते हुए कहा कि सेवादल कांग्रेस की रीढ़ है और पिछले थोड़े से समय में जिस प्रकार से सेवादल से लोग जोड़े गए हैं और उनको विचारधारा के स्तर पर मजबूती से जोड़ा गया है उससे कांग्रेस को नई ताकत मिली है स प्रदेश और पूरे देश में सांप्रदायिक ताकते जिस तरह नफरत का जहर फैला रही हैं, उनसे सेवादल ही लड़ने में सक्षम है स
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सत्तापक्ष का कर्तव्य था कि वे देश में सदभाव की बात करते और लोगों में मुहब्बत की भावना भरते परन्तु दुर्भाग्य है कि उनका आचरण इसके ठीक उलट है और इस जिम्मेदारी को कांग्रेस और राहुल गाँधी निभा रहे हैं स
प्रदेश प्रवक्ता अशोल मल्होत्रा भास्कर चुग तथा कपूर सिंह पँवार ने बताया कि सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी हिस्सा लेंगे स
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रवीण पुरोहित ने किया स
सम्मेलन में बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश से सेवादल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की स

कूड़े के डेर में मिला नवजात का शव
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में खाली पड़े प्लाट में कूड़े में नवजात शिशु का शव मिलने पर हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह थाना ट्रांजिट कैंप की न्यू सुभाष कालोनी में खाली पड़े प्लाट में कूड़े में किसी व्यक्ति ने नवजात शिशु पड़ा देखा। बताया जा रहा है कि देखते ही देखते वहां पर भीड़ लग गई।  इसी बीच सूचना पर मौके पर इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से जानकारी लेने के बाद उसको कब्जे में लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि नवजात शिशु शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ? इसके साथ ही जांच की जा रही है, प्लाट में नवजात शिशु को कौन फैंक कर गया। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। इधर नवजात शिशु का शव मिलने पर क्षेत्र में हडकंप मच गया।

आगे पढ़ें 
50 महिलाएं सोमवार  से लेंगी हर्बल धूपबत्ती बनाने का प्रशिक्षण
हल्द्वानी। हर्बल धूपबत्ती प्रशिक्षण के लिए 50 महिलाओं का चयन किया गया है। गिरिजा बुटीक एवं महिला विकास संस्था की ओर से एक्सचेंजर एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के सहयोग से कमलुवागांजा में प्रशिक्षण के लिए 100 महिलाओं का साक्षात्कार लिया गया। नौ अक्टूबर से महिलाओं को निरूशुल्क हर्बल धूपबत्ती प्रशिक्षण बनाने का दिया जायेगा। साक्षात्कार के दौरान इडीआई परियोजना अधिकारी चंचल कुमार सिंह, बालकृष्ण जोशी, जिला उद्योग केन्द्र के पू्र्व महाप्रबंधक योगेश पांडे, नैनीताल डिस्ट्रिक कोआपरेटिव महिला शाखा मैनेजर योगिता उपाध्याय, पार्षद चंद्र प्रकाश मौजूद थे। इडीआई परियोजना अधिकारी सिंह ने महिलाओं को प्रशिक्षण के लाभ बताये। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष गीता सत्यवली, सोनाली, रेनू बैरागी, प्रशिक्षिका नीमा गोस्वामी, लीला गोस्वामी, इंदिरा तिलारा, आशा देवी आदि मौजूद थे।

बर्थ डे केक को लेकर हुए बवाल मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में बर्थ डे केक को लेकर हुए बवाल मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। बनभूलपुरा में हुए बवाल का मामला देर रात लगभग 12 बजे का है। गांधी नगर के कुछ युवक लाइन नंबर 8 स्थित एक दुकान पर बर्थ डे केक लेने के लिए गए हुए थे। दुकान बंद मिली तो युवकों का पारा चढ़ गया और उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोका तो वह तैश में आ गए।और विवाद बढने लगा जिस पर लोगों ने उन्हें मारपीट कर भगा दिया।
कुद देर बाद दूसरे पक्ष के युवक कुछ और युवकों को लेकर वहां पहुंच गए और उन्होंने पथराव कर दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी पथराव शुरू कर दिया।  दोनों ओर चले ईट पत्थर से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बवाल की सूचना मिलने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और किसी तरह से स्थिति को संभाला। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया। इधर पुलिस को दूसरे पक्ष से  रिफ्का पत्नी आशीष निवासी गांधी नगर ने तहरीर सौंपी है। जिसमें इमरान निवासी ला0न0 12, सुहैल गैस वाला, फरहत व दर्जनों अज्ञात लोगों पर पुत्र के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

भूखंड बेचने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप
रुद्रपुर। भूखंड बेचने के नाम पर तीन लोगों ने एक व्यक्ति से 2-30 लाख रुपए ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की तो पीडि़त ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
    इंदिरा कालोनी गली पांच रुद्रपुर निवासी गोपाल सिंह पुत्र चन्दन सिंह ने हरकेश्वर रॉव पुत्र विभूति प्रसाद, विभूति प्रसाद निवासी ग्राम कोलडा कीरतपुर रुद्रपुर,नीरज जायसवाल निवासी सिंह कालोनी, रूद्रपुर के विरुद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि  उसकी जान पहचान का एक व्यत्तिफ नीरज जायसवाल आया और बोला कि उसके दोस्त हरकेश्वर रॉव ने एक कालोनी, काटी है, उसमें प्लाट खरीद लो। बताया कि उनकी बातों पर विश्वास करते हुये दो लाख रूपये में एक भूखंड खरीदने का सौदा किया और 1-40 लाख रुपये बतौर ब्याना हरकेश्वर रॉव को अदा कर दिये। जिस संबंध में एक इकरारनामा भी नीरज जायसवाल ने टाईप करवाकर उसे दिया तथा 60 हजार रूपये नगद तथा रजिस्ट्री के लिये 30 हजार रूपये अदा कर दिये। बताया कि पिछले काफी समय से नीरज जायसवाल एवं हरकेश्वर रॉय तथा उनके पिता से भूखंड देने व भूखंड की रजिस्ट्री कराने के लिये कहता चला आ रहा है। पता चला कि इन्होंने कोई कालोनी नहीं काटी है। यह दलाली करते है।
  पीडित के मुताबिक उक्त लोगों से अपना रूपया वापस मांगा तो इन लोगों ने अपनी गलती मानते हुये जल्दी रूपये अदा करने का वायदा करते हुये विभूति प्रसाद ने अपने खाता का चैक 2-30 लाख रूपये का जारी करके दिया। जो 16 जनवरी 2018 को बिना भुगतान के बापस प्राप्त हो गया।
    पीडित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसे मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आगे पढ़ें 

सीएम योगी ने किये ं नीलकण्ठ पर्वत के दर्शन


चमोली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बद्रीनाथ धाम में रात्रि प्रवास किया। जिसके बाद रविवार सुबह उन्होंने बैकुण्ठ धाम के सौन्दर्य एवं मनमोहक प्राकृतिक सुन्दरता की प्रशंसा करते हुए नीलकण्ठ पर्वत के दर्शन किये। रविवार को वे सुबह केदारनाथ के लिए प्रस्थान कर गए।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा  तत्पश्चात आर्मी हैलीपैड पर देश के प्रथम गांव माणा के स्थानीय निवासियों द्वारा पारम्परिक परिधानों में उनका तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। जिसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा आईटीबीपीए सेनाए प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों के साथ फोटो खिचवायीं गयी। मुख्यमंत्री द्वारा आर्मी हेलीपैड माणा में सैरिमोनियल ड्रेस में सजे चमोली पुलिस के जवानों की सलामी गार्द का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी द्वारा कहा गया कि प्राकृतिक सुंदरता और पौराणिक महत्व के लिए प्रसिद्ध बद्रीनाथ के दर्शन कर मन प्रसन्न और जीवन धन्य हो गया है। इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुरानाए पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादवए पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाहए पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी एवं पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह सहित जनपद के आला अधिकारी मौजूद रहें।आगे पढ़ें 

 करोड़ो की ठगी मामले के आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

आरोपी को पकड़ने में साइबर क्राइम पुलिस की रही अहम भूमिका

आरोपी की तलाश का रही थी 18 राज्यों की पुलिस

देहरादून।  दुबई से फर्जी शेल कंपनियों के जरिए भारत भर में करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले एक शातिर को एसटीएफ/साइबर क्राइम पुलिस द्वारा पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में आरोपी द्वारा देशभर में 18 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पी2पी क्रिप्टो ट्रेडिंग घोटालें से जुड़े इस साईबर क्रिमनल के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में 392 फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड के मामलें दर्ज हैं। जिसकी तलाश 18 राज्यों की पुलिस कर रही थी।
उत्तराखण्ड एसटीएफ के अनुसार इस मामले की प्रारंभिक जांच में न्यूनतम 18 करोड़ का घोटाला सामने आया है। हालांकि अभी कितने बड़े पैमाने में यह घोटाला हुआ है इसकी जानकारी अन्य राज्यों की साइबर पुलिस के साथ सामंजस्य से पता चल पाएगा। क्योंकि गिरफ्तार आरोपी हरमीत सिंह बेदी को आंध्र प्रदेश,असम,बिहार,दिल्ली,कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, हिमाचल, केरल, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हरियाणा व छत्तीसगढ़ जैसे 18 राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते दिनों साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक शिकायत मिली थी। जिसमें अज्ञात लोगो द्वारा शिकायतकर्ता सन्नी जैन से व्हाट्सएप के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को कैरियर बिल्डर कम्पनी के एच.आर. बताकर प्रतिदिन 3कृ8 हजार रुपये कमाने का प्रलोभन दिया गया। इसके बाद एक जॉब ऑफर कर 2 लिंक भेजकर टेलीग्राम एप डाउनलोड करवाकर अपने टेलीग्राम ग्रुप में जोडकर शिकायत कर्ता (वादी) का मोबाईल हैक लिया गया। इसके उपरांत बीते 25 जून को वादी के फोन पर पहले 30 हजार रुपये कटने का टैक्सट मैसेज आया और फिर पता करने पर वादी के खाते से एकाएक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 25 जून 2023 को ही अलगकृअलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 14,18,127 की धोखाधडी कर हड़प लिए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर देहरादून साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तत्काल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। देहरादून साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले में घटना में प्रयुत्तफ मोबाईल नम्बर और साइबर क्रिमिनलों द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता से यूकृट्यूब वीडियो लाईक सब्स्क्राईब कर लाभ कमाने के नाम पर धोखाधडी की। ऐसे में जब विस्तृत तकनीकी जांच की गई तो पता चला संदिग्ध साइबर आरोपी लुधियाना (पंजाब) में बैठ कर साइबर ठगी का गोरखधंधा चला रहा हैं। लोकेशन एरिया ट्रेक होते ही देहरादून साइबर पुलिस टीम लुधियाना के सम्बन्धित स्थान में पहुँच गई। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से साक्ष्य एकत्रित करते हुये देशभर में साइबर ठगी गिरोह के क्रिमिनल हरमीत सिंह बेदी पुत्र बलजीत सिंह बेदी को म.नं. 1855, सैक्टर 32।, चण्डीगढ़ रोड थाना डिविजन नंकृ 07, लुधियाना (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त 3 मोबाईल फोन मय सिम कार्ड, 1अदद मैक बुक एयर, 1 यस बैंक का चैक व एक मोहर बरामद किये गये हैं। जिसे न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।आगे पढ़ें 

 मोबाइल लूटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे


देहरादून। मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर को लूटे गये मोबाइल व घटना के समय उपयोग में लाई गयी चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 6 अक्टूबर को आशीष बिष्ट निवासी चकरपुर खटीमा हाल अध्यनरत ग्राफिक एरा कॉलेज द्वारा क्लेमेंट टाउन थाने में तहरीर देकर बताया गया था कि 5 अक्टूबर की रात जब वह रात दस बजे वह खाना खाकर अपने कमरे केशव कुंज जा रहा था, तभी स्कूटी पर सवार दो अज्ञात लोगों ने उसका फोन छीन लिया। मामले मे पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों को अथक प्रयासों के बाद पता चला कि उक्त लूट की वारदात को सुहेल एवं विकास पडियार उर्फ मच्छर ने अंजाम दिया गया है। जिस पर पुलिस द्वारा बीती शाम आरोपी सोहेल पुत्र मुरसलीन निवासी लोहिया नगर थाना पटेलनगर को आशारोड़ी के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं लूटे गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला कि उक्त स्कूटी बीती 25 सितम्बर को आरोपियों ने रायपुर क्षेत्र से चोरी की थी। मामले में विकास पडियार उर्फ मच्छर पुत्र भाव सिंह पडियार निवासी 6 नंबर पुलिया, आदर्श कॉलोनी, थाना रायपुर फरार है जिसकी तलाश जारी है।
Next Post

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath reached Shri Kedarnath Dham on Sunday and performed darshan and Rudrabhishek of Baba Kedar.

रूद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को श्री केदारनाथ धाम पहुँच कर बाबा केदार के दर्शन एवं रूद्राभिषेक किया।उन्होंने भगवान केदारनाथ से विश्व में सुख समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना करते हुए बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। सीएम योगी तकरीबन दो घंटे के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान […]

You May Like