देहरादून। कोरोना संक्रमण के चलते तबीयत खराब होने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से इनकी हालत बिगड़ गई। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। निशंक (61 वर्ष) ने कहा था कि वे रिपोर्ट आने के बाद से चिकित्सकीय सलाह का पालन कर रहे हैं। मंत्री ने ट्वीट किया था, आपको सूचित करना है कि मेरी कोविड-19 जांच में आज संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैं अपने चिकित्सकों की सलाह के अनुसार दवा व उपचार करा रहा हूं। आप सभी से आग्रह है कि हाल में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, वे ध्यान दें और अपनी जांच करायें।
बदरीनाथ हाईवे दूसरे दिन भी बंद
Tue Jun 1 , 2021
देहरादून। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सोमवार को भूस्खलन होने से बंद हो गया था। हाईवे का 40 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया । एनएच के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार सुबह तक भी मार्ग नही खुल पाया। उधर, हाईवे बंद होने से रुद्रप्रयाग व चमोली जिले में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई भी ठप […]
