देहरादून। जनपद नैनीताल की ग्राम पंचायत पांडेगांव के तोक भांकर क्षेत्र में शुक्रवार शाम बारिश से बचने के लिए गुफानुमा पहाड़ी के अंदर बैठे दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई।
थानाध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि जीवन राम (58) पुत्र जस्सी राम निवासी जीत्ती और कमल किशोर (32) पुत्र हरीश चंद्र निवासी पांडे गांव शुक्रवार शाम बारिश से बचने के लिए ग्राम सभा पांडेगांव के तोक भांकर गौलापानी में गुफानुमा पहाड़ी के अंदर बैठे हुए थे। इसी बीच, पहाड़ी का मलबा दोनों के ऊपर गिर गया। दोनों मलबे में दब गए।
सूचना पर भीमताल पुलिस, राजस्व पुलिस और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। मलबे में दबे दोनों शवों को टीम ने ग्रामीणों की मदद से निकालकर भीमताल सीएचसी पहुंचाया। शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गांव में मजदूरी करके परिवार चलाते थे।
एसडीआरएफ द्वारा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया गया मॉकड्रिल
Sat Sep 5 , 2020