HTML tutorial

लाखों के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

Pahado Ki Goonj

देहरादून। पुलिस ने पछवादून के चकराता क्षेत्र एक व्यक्ति सहित महिला को लाखों रूपए के नकली नोटो के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चकराता क्षेत्र में जाली नोट चलाने के लिए कुछ लोग आए है। सूचना मिलने के बाद उन्हे पकड़ने के लिए सक्रिय हो गयी। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान पुलिस ने कैलानी गेट चकराता पर एक वाहन ब्रेजा कार को रोककर चैक किया तो उस वाहन में एक पुरूष व एक महिला सवार थे। जिनकी तलाशी लेने पर दोनो के पास से 334 नकली नोट 2000रूपये के कुल 668000रूपये व 148 नोट असली 500रूपये,,200रूपये,100रूपये 50रूपये के कुल 80020रूपये बरामद हुये। जिसपर पुलिस उन्हे गिरफ्तार कर थाने ले आयी। जहां आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आपस में दोस्त हैं,उनके द्वारा पूर्व में भी कुछ महीने पहले नकली नोटों को दुकानदारों मॉल आदि में चलाया गया है। वे पुनः नकली नोटों को चलाये जाने हेतु चकराता क्षेत्रान्तर्गत आये थे। मुखबिर की सूचना पर वे पकड़े गए। आरोपियों ने बताया कि वे नकली नोट दिल्ली से लाते है। आरोपियों के नाम बहार अहमद पुत्र निहाल अहमद निवासी मेहू भजनपुरा उत्तर पूर्वी दिल्ली उम्र-51 वर्ष व प्रेमलता पुत्री स्व0 सूरत सिंह निवासी सिविल लाइन्स, उत्तरी दिल्ली उम्र-42 वर्ष बतायी जा रही है। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।

Next Post

ट्रैवल्स कारोबारी की कार लेकर चालक फरार

हरिद्वार। ट्रैवल्स कारोबारी की कार लेकर एक युवक फरार हो गया। कार मालिक ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार टूर एंड ट्रैवल्स संचालक की कार लेकर युवक फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर युवक व […]

You May Like