हल्द्वानी। लालकुआं क्षेत्र में पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 किलो से उपर चरस बरामद की गयी है। पकडी गयी चरस कीमत करीब दो लाख रूपए बताई जा रही है। दोनों आरोपी लालकुआं में किराए में रहकर सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान बिंदुखत्ता वीआईपी गेट के पास दो युवक दिखाई दिए, जिनको रोककर जब तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 1 किलो 315 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उनका नाम चंदन सिंह दानू और कृपाल राम बताया है। जो बागेश्वर जिले के कपकोट के रहने वाले हैं। लालकुआं में किराए में रहते सिडकुल स्थित कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि चरस को पहाड़ से लाकर लालकुआं और रुद्रपुर में बेचा करते थे, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
उत्तरकाशी :- 200 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ।
Sun Dec 26 , 2021
उत्तरकाशी :- 200 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार । उत्तरकाशी : ब्यूरो जनपद के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक, पी0के0 राय द्वारा जनपद की कमान सभालते ही नशा उन्मूलन अपनी मुख्य प्राथमिकता बताई गयी थी,। “नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान को और अधिक प्रभावी रुप से लागू करने के लिये सभी को […]