HTML tutorial

तीन मंजिल दुकान में लगी भीषण आग,सारा सामान खाक।

Pahado Ki Goonj

तीन मंजिला दुकान में लगी भीषण आग,सारा सामान खाक।

देहरादून। पलटन बाजार में बुधवार देर रात को तीन मंजिला कपड़ों की दुकान में भीषण आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड की टीम को भी आग बुझाने में करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
ं पुलिस ने बताया कि बुधवार आधी रात को करीब सवा एक बजे उन्हें पलटन बाजार में आग लगने की सूचना मिली थी। घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि निकुंज राजवंशी और नवनीत राजवंशी की ओम जी वुल्स नाम की तीन मंजिला बंद दुकानों में आग लगी हुई थी।
पुलिस के अनुसार कपड़ों की दुकान की वजह से आग ज्यादा भड़क गई थी। दुकान की ऊपर मंजिल पर टिन शेड डाला हुआ था। फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान के शटर को तोड़कर फायर फाइटिंग शुरू की। वहीं दूसरी तरफ से सटी दुकानों को भी आग से बचाने का प्रयास किया गया। चार गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।
नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद ने बताया कि आग लगने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। वैसे अभी मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Next Post

राज्यसभा के सदस्य बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, उपराष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

राज्यसभा के सदस्य बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, उपराष्ट्रपति ने दिलाई शपथ देहरादून। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने  गुरुवार  को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने महेंद्र भट्ट समेत कई नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई। महेंद्र भट्ट […]

You May Like