HTML tutorial

गश्त कर रहे फॉरेस्ट गार्ड पर बाघ ने हमला किया, मौत

Pahado Ki Goonj

कोटद्वार। कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडाउन की प्लेन रेंज में टाइगर ने वनकर्मी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। वनकर्मी का शव सोमवार सुबह झाड़ियों से बरामद कर लिया है।
कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडौन की प्लेन रेंज में रविवार देर शाम गश्त कर रहे फॉरेस्ट गार्ड पर टाइगर ने हमला कर दिया। वहीं घटना के दूसरे दिन सुबह वनकर्मी का शव झाड़ियों से बरामद कर लिया गया है। जिसकी सूचना विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद कई टीमें गठित कर वन कर्मी के शव को ढूंढने का प्रयास किया गया था। देर रात तक जंगल में कॉम्बिंग की गई, लेकिन अंधेरे के कारण वनकर्मी का शव नहीं मिल पाया। वहीं, सोमवार सुबह जब अन्य टीमें प्लेन रेंज के चैखम्ब क्षेत्र में गए तो झाड़ियों के बीच वनकर्मी का शव पड़ा हुआ दिखा।
कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडाउन की प्लेन रेंज में विगत 15 जुलाई को भी गश्त पर गई टीम पर टाइगर ने हमला कर दिया था, जिसमें एक फायर वाचर की मौत हो गई थी। लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी वनकर्मियों की सुरक्षा के लिए विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये हैं।

Next Post

आईआईटी खड़गपुर में एशिया में सबसे बड़े स्प्रिंग फेस्ट

स्प्रिंग फे स्ट, आईआईटी खड़गपुर का वार्षिंक सामार्िक और सांस्कृतिक उत्सव है। उत्सव मेंसेएक हैऔर पूरी िरह सेछात्रिंद्वारा आयरर्िि र्कया िािा है। स्प्रिंग फे स्ट मेंदेिभर से40000 सेअर्िक िनिा अपना हुनर का प्रदिशन करनेआिी है| भारि के सभी प्रमुख कॉलेिरिंसेउत्साही प्रर्िभार्गयरिंके र्लए स्प्रिंग फे स्ट आनिंद और उल्लास का 3 […]

You May Like