हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में जहां चोरों ने आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर आतंक मचाया हुआ है। वहीं, पुलिस भी लगातार शातिर चोरों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने चोरों के ऐसे ही शातिर गिरोह को रंगे हाथ दबोचा है। पकड़े गए तीन आरोपियों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
सिडकुल थाना पुलिस ने मंगलवार तड़के तीन शातिर चोरों को रंगे हाथ धर दबोचा है।वहीं, पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम आशु कटारिया, प्रवीण कटारिया और आशेष बताया। पूछताछ में पता चला कि इनमें से एक युवक हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के चाचा का लड़का है। हालांकि, इनकी ऐसी हरकतों की वजह से बीते कई सालों से वंदना के परिवार का इनके परिवार से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने इन तीनों चोरों के पास से चोरी का सामान ले जाने के लिए प्रयोग होने वाले ऑटो को भी बरामद किया है। सिडकुल थाना इंचार्ज प्रमोद उनियाल ने बताया पकड़े गए तीनों आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
लोगों के घर रौशन करने के लिए लोहारी गांव ने ली जल समाधि
Tue Apr 12 , 2022
देहरादून। लखवाड़-व्यासी बांध परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले लोहारी गांव ने हमेशा के लिए जल समाधि ले ली है। करीब 71 परिवारों वाला लोहारी गांव सिर्फ अब इतिहास के पन्नों में ही पढ़ा और देखा जाएगा। व्यासी बांध का पानी धीरे-धीरे गांव में बढ़ रहा है। ऐसे में […]

You May Like
-
चीन के होटल म्प्लाइज गौरव पैन्यूली है ओर समाचार पोर्टल का नियमित विदेशों में काम करने वाले पाठकों में है उन्होंने भोजन करते वी के सिंह केन्द्रीय राज्य मंत्री की फोटोज पोस्ट की हैं ukpkg.com समाचार पोर्टल का नियमित विदेशों में काम करने वाले पाठकों में है उन्होंने भोजन करते वी के सिंह केन्द्रीय राज्य मंत्री की फोटोज पोस्ट की हैं
Pahado Ki Goonj May 17, 2018