देहरादून : दून से जाने वाली तीन ट्रेनें शनिवार को रि-शेडयूल की गईं। सप्ताह में दो दिन हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस को देरी से आने के कारण रि-शेडयूल कर दून से रवाना किया गया।
स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि दून-हावड़ा एक्सप्रेस सुबह 7:30 बजे दून पहुंचती है, यह ट्रेन शनिवार को 12 घंटे लेट शाम 7:30 बजे पहुंची। इसके बाद इस ट्रेन को रि-शेडयूल करके रात आठ बजे की जगह रात 10:30 बजे रवाना किया गया। दोपहर 3:25 बजे मुजफ्फरपुर जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस को रात 8:15 बजे चलाया गया, जबकि सप्ताह में दो दिन हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस का रात दो बजे के लिए रि-शेडयूल किया गया।
सीताराम ने बताया कि शुक्रवार को दून आने वाली लिंक एक्सप्रेस शनिवार दोपहर को दून पहुंची, जिस वजह से काठगोदाम एक्सप्रेस सही समय पर चलाई गई। वहीं, शनिवार को इलाहाबाद से दून आने और दून से जाने वाली लिंक एक्सप्रेस रद रही।
इनके अलावा नंदादेवी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, मसूरी एक्सप्रेस दो घंटे, शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे देरी से दून पहुंचीं। रात को दिल्ली से आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस भी अपने तय समय से करीब दो घंटे देरी आई।