HTML tutorial

कुमांऊ के तीन विद्यालयों को इस काम के लिए मिला तरुश्री सम्मान

Pahado Ki Goonj

गरुड़: राज्य में कुमाऊं के तीन विद्यालयों को तरुश्री सम्मान दिया गया। पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर यह पुरस्कार दिया जाता है। पुरस्कार स्वरूप इन विद्यालयों को एक-एक लाख रुपये की धनराशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

बागेश्वर जिले के राजकीय जूनियर हाईस्कूल पिंगलों, पदम सिंह परिहार राइंका वज्यूला और पिथौरागढ़ जिले के बीएलएस राबाइंका एंचोली का चयन तरुश्री पुरस्कार के लिए किया गया है। पूरे उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल से इन तीन विद्यालयों का ही चयन किया गया है। इस बार गढ़वाल मंडल के खाते में ये पुरस्कार नहीं जा पाया। चयनित होने वाले इन विद्यालयों ने पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की दिशा में वर्षभर उल्लेखनीय कार्य किए।

शिक्षा सचिव डॉ. भूपिंदर कौर औलख की ओर से जारी पत्र में इन तीनों विद्यालयों को शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिए पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने की सूचना दी गई है।

राजकीय जूनियर हाईस्कूल पिंगलों के प्रधानाध्यापक सुरेश सती और पदम सिंह परिहार राइंका वज्यूला के प्रधानाध्यापक केसी पाठक और एनएसएस प्रभारी आलोक पांडे के अथक परिश्रम से यह पुरस्कार गरुड़ विकासखंड की झोली में आए हैं।

दोनों विद्यालय गरुड़ विकासखंड से चयनित होने पर विधायक चंदन राम दास, पूर्व विधायक ललित फर्सवाण समेत तमाम लोगं ने चयनित विद्यालयों को बधाई दी है।

Next Post

16 को कालीमठ में आने वाले श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन-बी डी सिंह

16 को कालीमठ में आने वालेसभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ महापुराण कालीमठ गुप्तकाशी रुद्रप्रयाग मेआनेवाले श्रद्धालुओं का श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति हार्दिक स्वागत करती है श्री कालीमठ में श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ श्रवण एवं माँ के दर्शन कर पुण्य का लाभ प्राप्त करें। Post […]

You May Like