देहरादून। घर में घुसकर लूटपाट करने वाले तीन डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए डीआईजी/एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने बताया कि 15 फरवरी की रात को हरिपुर कलां निवासी रमेश कश्यप के घर पर चार पांच बदमाश घुस गये और उन्होंने मकान का गेट तोडकर अन्दर प्रवेश किया और वहां पर रमेश की पत्नी रामरती के साथ मारपीट कर कान के कुण्डल खींचकर निकाल लिये तथा अलमारी में रखे जेवरात व नगदी लूटकर फरार हो गये थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गत दिवस चौकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि हरिपुर कलां में हुई घटना में शामिल तीन लोग मोटरसाईकिल पर सवार होकर मोतीचूर फाटक की तरफ गये है। मोतीचून फाटक के बंद होने के कारण पुलिस ने उनका वापस आने का इंतजार किया तभी फाटक की तरफ से आ रही मोटरसाईकिल पर सवार तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लियां। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नौशाद पुत्र बाबीनाथ निवासी सपेरा बस्ती पथरी, अक्षय पुत्र सेवक नाथ निवासी पथरी हरिद्वार व शरण नाथ पुत्र जमीनाथ निवासी सपेरा बस्ती हरिपुर कलां बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से डकैती का सामान भी बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने ही अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हरिपुर कलां में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने अपने फरार साथियों के नाम कोहिनूर उर्फ मोटा पुत्र शिब्बूनाथ व झाबर पुत्र जमीनाथ दोनो निवासी घोसीपुरा पथरी हरिद्वार बताया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके साथियों की तलाश शुरू कर दी।
महिला दिवसर पर शहीद स्मारक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
Tue Mar 8 , 2022