HTML tutorial

राजकीय किशोर गृह से तीन फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित राजकीय किशोर गृह से तीन किशोर फरार हो गए हैं। तीनों को भिक्षावृत्ति करने के दौरान पकड़ने के बाद राजकीय किशोर गृह भेजा गया था. इनमें से एक किशोर दो बार पहले भी फरार हो चुका है। पुलिस तीनों की तलाश में जुटी है। वहीं तीनों किशोरों के फरार होने से राजकीय किशोर गृह और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
रोशनाबाद स्थित राजकीय किशोर गृह से मंगलवार की रात किशोर गृह में सभी किशोर खाना खा रहे थे। खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने कमरों में जा रहे थे, इस दौरान तीन किशोरों ने बाथरूम जाने की बात कही, तीनों बाथरूम की तरफ चले गए और वहां से फरार हो गए। फरार होने की सूचना मिलते ही किशोर गृह के अधिकारियों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। वहीं पुलिस को भी इस मामले में सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि दो किशोर 16 साल के हैं जबकि एक 17 साल का है। इनमें से एक किशोर कुछ दिन पहले भी फरार हुआ था। बाल गृह के अधीक्षक प्रशांत शर्मा ने बताया कि सिडकुल पुलिस को तीनों किशोरों के फरार होने की सूचना दे दी गई है। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि उनकी तलाश की जा रही है, जल्द ही सबको पकड़ लिया जाएगा। सिडकुल क्षेत्र में स्थित इस बाल सुधार गृह से किशोरों के फरार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी किशोर यहां से फरार हो चुके हैं। जिन्हें कुछ दिनों बाद पकड़ लिया गया था, जबकि कुछ का आजतक कोई पता नहीं चला है।

Next Post

सेल्फी के चक्कर में गंगा में बहा पर्यटक

ऋषिकेश। सेल्फी लेने के चक्कर में लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत फूलचट्टी स्थित पटना वाटरफॉल के पास दिल्ली का एक पर्यटक गंगा में बह गया। बताया जा सूचना पर जल पुलिस और एसडीआरएफ ने देर शाम तक उसकी तलाश की पर उसका कुछ पता नही लग पाया। पर्यटक की तलाश में […]

You May Like