HTML tutorial

प्रदेश के 18 कंटेनमेंट जोन में रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

Pahado Ki Goonj

देहरादून। कोरोना संक्रमण के आधार पर प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जनपद में कुल 18 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां पर लॉकडाउन 3.0 में पूर्व की तरह से सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।
देहरादून जनपद में भगत सिंह कालोनी, कारगी ग्रांट, झबरावाला, केशवपुरी बस्ती, मुस्लिम कालोनी, कच्ची कालोनी, आजाद नगर कालोनी, बीस बीघा कालोनी, शिवा एनक्लेव कंटेनमेंट जोन में है। जबकि हरिद्वार जनपद में गैंडीखाता, ज्वालापुर, पनियाला, नागला, मलकपुरा, मानक माजरा, बादरपुर, नैनीताल जनपद में बनभूलपुरा और ऊधमसिंह नगर जनपद में बाजपुर के राजीव नगर वार्ड नंबर 13 कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित हैं। ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन तय करने के लिए केंद्र सरकार ने चार प्वाइंट का फॉर्मेट तय किया है। केवल पॉजिटिव केस के आधार पर श्रेणी तय नहीं होती। इसके लिए एक्टिव केस, जांच में पॉजिटिव पाए जाने का प्रतिशत, केस के डबल होने की दर और निगरानी तंत्र को आधार बनाया जाता है। केंद्र हर सप्ताह जिलों के जोन तय करेगा। वर्गीकरण बदलने पर छूट देने या समाप्त करने का निर्णय लिया जा सकता है।

Next Post

ग्रीन और ऑरेंज जोन में खुलेंगी शराब की दुकानें

देहरादून। मुख्य सचिव ने बताया कि रेड जोन वाले जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में शराब की दुकानें खुलेगी। शराब की बिक्री व्यावसायिक गतिविधि है, ऐसे में अन्य दुकानों की भांति इन्हें शाम चार बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी। ऑरेंजे और ग्रीन जोन में सभी तरह की […]

You May Like