बांध प्रभावित प्रतापनगर के जीवन को कष्ट मय बनाने की आदत डालने का काम युवा पीढ़ी कर रही है

Pahado Ki Goonj

Ukpkg.com ,न्यूज पोर्टल वेव चैनल की ओर से हार्दिक बधाई।
[20/04, 4:16 am] 5855587: जाखराजा का मेला14.अप्रेल एवँ15अप्रेल को मनाया गया है https://ukpkg.com/31909-2jakharajas-fair-is-celebrated-on-14-april-and-15-april/

vdo में अग्नि के ऊपर चलते दिखाई देते हुए जाख महाराज।जगत कल्याण के लिए शुभकामनाएं देते हुए ।

देखने के लिए फोटो या हरिलाइन 👆स्पर्श किजयेगा पूण्य कमाने के लिए108 लोंगो को शेयर किजयेगा

आगेपढें

प्रतापनगर के लोगों को अपने जीवन को कष्ट मय बनाने की आदत डालने का काम युवा पीढ़ी कर रही है

हमें शर्म आनी चाहिए कि घाट चमोली के लोग सड़क चोड़ी करने के लिए लाठी डंडे खाने के बावजूद देहरादून तक पद यात्रा करते हुए आये 9 दिन तक चले तब डेड लेन सड़क बनाने की मंजूरी हुई ।

हमने बांध बनाने के लिए त्याग किया  देश को लग भग  36 करोड़ की आय रोज ।बिजली ,पानी , सिंचाई के 350 लाख हेक्टेयर  के उत्पादन से  होता है । आंदोलन किया समझौता होगया  ।उसे rti से मांग सकते हैं ।बस उसे लागू करने के लिए धरना प्रदर्शन करते, प्रतापनगर से दिल्ली तक पद यात्रा करते , पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र गाँव गांव के सर्व श्री मा0 प्रधानो, छेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों, प्रमुख ,विधायक ,सांसद,पूर्व बर्तमान भेजे हैं ।

पत्र में प्रकाशित प्रधानमंत्री के लिए पत्र को भी मांग मनवाने के लिए नहीं भेज पा रहे हैं। तो हमारे नेतृत्व करने के चलते विनाश के लिए हम मोह पालने का काम कर रहें हैं ।rti से बांध की उम्र109 वर्ष है इसमें 15 वर्ष निकल गये अब thdc के अनुसार94 वर्ष सजा भुगतने के लिए तैयार करने के लिएउनका सेवा ngo घूस देने के रूप काम कर रहा है।हमारे अन्दर में बुद्धि विवेक, नष्ट करने का काम करने के प्रपंच तैयार किये जा रहे हैं।

सोचना चाहिए कि लोकतंत्र में लोक सुभिधा के लिए नियम कानून बनाये जाते हैं ।उसी के अनुरूप समझौता किया गया है।अब हम अपनी अपनी चलाने के लिए  अपना अपना  स्वार्थ को सर्वश्रेष्ठ मनवाने के लिए अपना  नास करने के लिए हर चुनाव में तैयार है। ।वर्ष2005 मे टी1 टी2 टनल बन्द करने के बाद 69  स्कूल बंद होगये, x रे मशीन नहीं है। डाक्टर,फार्मेशिष्ट अपने द्वन्दों में फसें हैं।वहां हैं ही नहीं  ‘तिमला का तिमला  ख ते न  नंगा का नगा दिखेन ” कहावत चरितार्थ होते हुए “ढाक के तीन पात “दिखाई देरहे हैं।,हमें अपनी मांग मनाने के लिए कर्म गांधी वादी तरीके से , दिन में अपने घर में2घटा मोन वर्त , क्रमिक अनशन कर सोसियल मीडिया के माध्यम से करते हुए,सरकार को मजबूर करना होगा।साथ ही भूख हड़ताल, क्रमिक अनशन करने के लिए जन जागरण डिग्री कालेज छात्र छात्राओं,सामजिक कार्यकर्ताओं को गाँव गावँ में करने की आवश्यकता है।लड़कों को घर गाँव में मजबूर होकर जीने की आदत छोड़कर अपने अन्दर के मनन करने वाले मनुष्य को जगाकर  जैसे हनुमान जी ने समुद्र लांगा है ।

उसी  सोच से आपको सुमन सागर झील लांग कर जनता की विजय दिलाने के लिए आगे आना चाहिए।
दूसरा काम हमें यह करना चाहिए कि जहां हैं।हप्ते में वहीं गाँव के पंचायत भवन में, शहर में 1 घण्टे गांधी जी की मूर्ति के पास ,मोहल्ले के पार्क में मोन वर्त धरना प्रदर्शन करते रहे। वीडयो सोसियल मीडिया पर डालते रहें।
जब हमने फिकवाल अपनी पहचान (कावड़ ) कलश लेकर विश्व में प्रथम सद्भावना यात्रा 2 अगस्त 1991 से 22 अग्सत्व 1991 तक गंगोत्री से दिल्ली तक की है । एक कलश मा हरीश रावत जी को विसम्बर दास मार्ग स्थित आवास पर भेंट कर दिया था तो उन्के द्वारा फिकवाल रिजर्व करवाया है। तब उस समय एक कलश का हता रास्ते में निकल गया ।वह क्लश गिरने से बच गया उसमें अभी गंगा जल 15% बचा हुआ है।उसको सभी प्रभावित लोग स्पर्श करें उस पुण्य कलश को दिल्ली मा प्रधानमंत्री जी को भेंट कर हमारी मांगे पूर्ण होने में देर नहीं लगेगी। हमें सद्भावना से हमारी मांगों को आग पूर्ण करने के लिए कार्य कर्म बनाने की आवश्यकता है।  जय

बटुक भैरव ,जय सेमनागराजा ,जय बद्रीविशाल।

समाचार के लिए वट्सप नम्बर  7983825336 प्रयोग कीजयेगा

 

सुप्रभात *🙏जनहित मे जारी 🙏*
*कृपया कोविड गाइडलाईन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस व मास्क का उपयोग करे, जनता के सक्रिय सहयोग के बिना कोरोना को पूर्ण रूप से परास्त नहीं किया जा सकताहै
हर व्यक्ति ये संकल्प लें कि वह लगातार मास्क का उपयोग करेगा तथा सोशल डिस्टेंस बनाए रखेगा इसीके माध्यम से संक्रमण की चेन टूटेगी और अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं व शासन प्रशासन का सहयोग करे ।*

घरेलू नुस्खे 1gm कपूर, 5पते तुलसीके साथ 20gm जीरा,10gm लौंग ,पीस कर एक कपड़े की थैली पर या पोटली बना कर गले में लगा कर या जेब मे रखें , गाड़ी के अंदर शिशे पर टँग डिजयेगा ।

धन्यवाद
जीतमणि पैन्यूली सम्पादक
Good morning * released in public interest *
* Please use social distance and mask by following Kovid Guidelines, Corona cannot be completely defeated without active support of the public.
Every person should take a pledge that he will continuously use the mask and maintain social distance, through this, the chain of infection will be broken and when it comes, it is necessary to get the corona vaccine and support the administration. *

Home remedies: 10gm camphor, 5leaf of basil with 20gm cumin, 10gm cloves, grind it on a cloth bag or bundle made in the neck or keep it in the pocket, it will be hung on the top of the inside of the car.

Thank you
Jeetamani Panuli Editor

Next Post

कोरोना संक्रमित संत की मौत से हड़कंप

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव मिलने हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना के बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिलने से संसाधनों की भी कमी पड़ रही है। गंभीर हालत में लोगों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा […]

You May Like