साहस एवं बहादुरी का परिचय देते हुये लुटेरे को धर-दबोचने वाली ‘‘असली हीरो’’ कु. संध्या आर्मो को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित
जबलपुर ,ukpkg.com,कु. संध्या आर्मो उम्र 21 वर्ष निवासी रामनगर शाहीनाला तिलवारा जो कि महाकौशल कालेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है, सुबह लगभग 11-30 बजे मोबाईल से बात करते हुये कालेज जा रही थी जैसे ही इलाहबाद बैंक चौक के पास पहुंची तभी पीछे से एक बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकिल पर 2 लड़के आये, पीछे बैठे लडके ने झपट्टा मारकर कु. संध्या के हाथ से मोबाईल छीन लिया ।
तथा दोनो भागने लगे तभी कु. संध्या ने दौडकर पीछे बैठे लडके की जैकिट पकड कर खींच ली, जो धक्का मुक्की कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे आसपास के लोगों ने दौडकर पकड़ लिया, मोटर साईकिल चलाने वाला मोटर साईकिल लेकर तेजी से भाग गया। पकडे गये किशोर ने नाम पता पूछने पर अपना नाम बताते हुये भागने वाले का नाम समीर खान निवासी टेढीनीम हनुमानताल बताया। थाना सिविल लाईन में धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर फरार साथी समीर खान उम्र 20 वर्ष निवासी टेढीनीम हनुमानताल को सरगर्मी से तलाश करते हुये पकडा गया।आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने ‘‘असली हीरो’’ कु. संध्या आर्मो के साहस एवं बहादुरी की प्रशंसा कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कु. संध्या आर्मो को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुये प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा कहा कि कु. संध्या आर्मो ने दौडकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक लुटेरे को साहस एवं बहादुरी का परिचय देते हुये पकड कर पुलिस की मदद की है साथ ही माता-पिता का सम्मान बढाते हुये बच्चों एवं युवा पीढी के लिये एक मिसाल प्रस्तुत की है।इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन उप निरीक्षक महेन्द्र मिश्रा उपस्थित थे।