HTML tutorial

उतराखंड में आम आदमी पार्टी की सक्रियता से माहौल गर्म होरहा है

Pahado Ki Goonj

देहरादून: उतराखंड में आम आदमी पार्टी की सक्रियता माहौल गर्म होरहा है ।उनकीदिखवा हवा से बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस ,भारतीय जनता पार्टी में बैचेनी देखी जा सकती है। उत्तराखंड 13 जनपदों वाला पहाड़ी राज्य है उतराखण्ड सन 2000 में 36 प्रतिबंध के बाद अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आया है। तब से इन 20 सालो में बारी बारी से भाजपा ,कांग्रेस की ही सरकारें इस राज्य में रही ।उतराखण्ड में कांग्रेस के बागी विधायक शामिल होने के सहित इस वक्त भाजपा की सबसे ज्यादा बहुमत की सरकार है,ये शता के मदद में डूबे हुए हैं। इसलिए उसके नेताओ को जन की परेशानी दिखती नही डेरही है, अबरही कांग्रेस की बात तो वह गुट बाजी आपसी झगड़ो में ही उलझ कर रह गई। राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाली एक मात्र छेत्रिय पार्टी यूकेडी भी बीस सालो में जन स्वीकार्यता बनाने में कामयाब नही हुई। सपा बसपा भी बजूद में नही आई है।अबदिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी की नीतियों से पहाड़ी प्रदेश के लोगो को काफी उम्मीद तो लग रही है। हालांकि आप पार्टी ने दिल्ली में 40 लाख उत्तराखंड वासियों में किसी भी नेता को टिकट नहीं दिया है।जबकि भाजपा के नगर निगम से लेकर पडपड़ गंज से पंवार विधायक रहे हैं।इससे आप पार्टी का भरोसेमंद नहीं लग रही है। कांग्रेस आप को चुनौती नही मानते।लेकिन उतराखण्ड में 2022 मे विधानसभा चुनाव होने है। इसी के मध्य नजर आम आदमी पार्टी ने भी उतराखण्ड मे जन मुद्दों को उठाकर सक्रियता दिखाना शुरू कर दिया है।आप की बढ़ती लोकप्रियता को देखते लोग इस पार्टी से बड़ी संख्या में उपेक्षित लोग जुड़ रहे है।दो रोज पूर्व दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टीबी चैनलौ को दिए इंटरब्यू में कहा कि पार्टी उतराखण्ड में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी,जैसे देश मे दिल्ली मॉडल है वैसे ही उतराखण्ड में देवभूमि मॉडल विकसित किया जाएगा। पार्टी का मानना है कि पलायन बेरोजगारी, स्वस्थ्य शिक्षा पर पार्टी का फोकस होगा।केजरीवाल के इस बयान ने भाजपा कांग्रेस में खेमे में बेचैनी तक बढ़ा दी है।पर आखिर जनता प्रवासी दिल्ली के लोगों को सरकार में प्रतिनिधित्व नहीं देने के लिए आप पार्टी के लोगों से जरूर पूछ ताछ करेगी।

मान्यवर सादर अभिवादन?

रक्षा बन्दन, स्वतंत्रता दिवस का विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए

विज्ञापन की दर
पूर्ण पृष्ठ रँगीन 21000 हजार
1/2 पृष्ठ ₹11000
1/4पृष्ठ₹5500 ,
विजटिंग कार्ड साइज ₹1500

दर श्वेत श्याम
श्वेत श्याम पूर्ण पृष्ठ ₹15000
आधा पृष्ठ1/2₹ 8000
1/4 पृष्ठ₹40000
विजटिंग कार्ड ₹1000 हिंदी समाचार पोर्टल वेब चैनल की दर 24 घण्टे के लिए ₹2,666/ विडियो ₹1200/

 

वट्सप no 7983825336

वहीं पर इनके पास होना बड़ा कठिन लग रहा है क्योंकि उत्तराखंड के लोगों का राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ाव है ।2अक्टूबर1994 के रामपुर तिराह की घटना को लेकर उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी ने रिस्तेदारी लगाने के बाबजूद उत्तराखंड में पैर नहीं जमा सके।

Next Post

विरेन्द्र सिंह रावत को मिला ग्लोबल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2020 " स्पोर्ट्स एजुकेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन

देहरादून पहाडोंकीगूँज समाचार, विरेन्द्र सिंह रावत को मिला ग्लोबल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2020 ” स्पोर्ट्स एजुकेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन”* उत्तराखंड के प्रसिद्ध नैशनल फुटबाल कोच और क्लास वन रेफरी, अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित, खेल के विकास के लिए जीवन समर्पित को मिला भारत के प्रसिद्ध प्राइम टाईम […]

You May Like