जागो ग्राहक जागो की हवा निकाल रहा दुगड्डा स्थित शराब का ठेका।
बेख़ौफ ओवर प्रिन्ट बिक रही शराब
आबकारी विभाग बैठा खामोश,
(सरल एक्सप्रेस)
दुगड्डा/पोड़ी–जी हाँ कोटद्वार पोड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग दुगड्डा नगर पालिका के अंतर्गत शराब की दुकान में प्रिंट से कहीं अधिक दामो में बेची जा रही है ग्राहक जब इसका विरोध करता है तो सेल्स मेंन मारपीट पर उतारू हो जाते है एक ग्राहक द्वारा बताया गया कि जब उसने 110 रुपये प्रिन्ट वाली शराब 130 रुपये में दिए जाने का विरोध किया तो सेल्समैन उससे बत्तमीजी करने लगे । और उनका कहना था कि आबकारी विभाग उनकी जेब मे है जो उखाड़ना हो उखाड़ लो, अब सन्देह होना तो लाजिमी है ही कि इस शराब की दुकान में रेट लिस्ट तक नही टांगी गई है और दुगड्डा स्थित इस शराब की दुकान की शिकायत आये दिन आ रहीं है लेकिन ईमानदार आबकारी विभाग इस दुकान पर मेहरबानी कर अपनी ईमानदारी निभा रहा है और शराब के सौकीन अपनी जेब रोज कटवा रहा है
ताला औऱ माला प्रदर्शन में आपकी विजय होगई
Sun Jul 28 , 2019
ताला औऱ माला प्रदर्शन में आपकी विजय होगई देहरादून,जीतमणि पैन्यूली अध्यक्ष उत्तराखंड वेव पोर्टल एसोसिएशन से जुड़े बरिष्ट पत्रकार की अध्यक्षता में सभी संघठनों से जुड़े पत्रकार बन्दुओं ने धरना प्रदर्शन किया यह धरना प्रदर्शन अपनी सफलता के ओर इसलिए कह सकतें है कि जब संघठनों के लोग सकारात्मक ऊर्जा […]

You May Like
-
चीन के होटल म्प्लाइज गौरव पैन्यूली है ओर समाचार पोर्टल का नियमित विदेशों में काम करने वाले पाठकों में है उन्होंने भोजन करते वी के सिंह केन्द्रीय राज्य मंत्री की फोटोज पोस्ट की हैं ukpkg.com समाचार पोर्टल का नियमित विदेशों में काम करने वाले पाठकों में है उन्होंने भोजन करते वी के सिंह केन्द्रीय राज्य मंत्री की फोटोज पोस्ट की हैं
Pahado Ki Goonj May 17, 2018