उत्तराखंड में एकबार फिर भूकंप के झटके महसूस, हिंदूकुश रहा केंद्र

Pahado Ki Goonj

देहरादून : उत्तराखंड में एकबार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके 12 बजकर 36 मिनट के आसपास महसूस हुए हैं। हिंदूकुश रीजन में अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर पर आए इस भूकंप का असर कर्इ राज्यों में देखने को मिला। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गर्इ है। वहीं भूकंप के झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आए। राज्य आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक अभी राज्य में किसी तरह के नुकसान की कोर्इ खबर नहीं है।

हिंदूकुश रीजन में अफगानिस्‍तान-तजाकिस्‍तान बॉर्डर भूकंप का केंद्र रहा। जो 190 किलोमीटर की गहरार्इ में था। इसका अक्षांश 37.4 नॉर्थ और देशांतर 69.6 ईस्ट रहा। अफगानिस्तान-तजाकिस्तान में आए इस भूकंप से उत्‍तराखंड की धरती भी डोल उठी। राजधानी देहरादून समेत कई स्‍थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

वहीं राज्‍य आपदा न्‍यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अभी राज्‍य में किसी भी क्षेत्र में नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

 

Next Post

सूर्य भगवान का मंदिर के भीतर से उदय

उड़ीसा, कोणार्क मंदिर। सूर्य भगवान मंदिर के भीतर से उदय । यह 200 साल में केवल एक बार होता है। इस गोल्डन sankh चित्र को अपने सभी दोस्तों को भेजे, क्योंकि आज जो कोई यह भेजता है धन धान्य हो जाता है।साथ ही फरबरी माह में सभी बार आरहे हैं […]

You May Like