टिहरी। ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे पर ऑल वेदर रोड निर्माण का मलबा चंबा ब्लाॅक के कई गांवों के खेतों में घुसने से फसल तबाह हो गई हैं. जिस कारण काश्तकारों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है।
किसानों का कहना है कि भले ही यात्रियों के लिए ऑल वेदर परियोजना जरूरी है, लेकिन स्थानीय काश्तकारों के लिए यह नुकसानदायक साबित हो रही है। भारी बारिश के कारण ऑलवेदर रोड निर्माण के दौरान बनाये गए डंपिंग जोन का मलबा बहकर चंबा ब्लाॅक के हड़म, दिखोलगांव, कोट आदि गांवों के के खेतों में फैल गया है। जिस कारण फसल बर्बाद हो गई हैं। जिला पंचायत सदस्य यलमा सजवाण ने डीएम से बीआरओ द्वारा तत्काल खेतों से मलबा हटाने और काश्तकारों को मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया गया था। निर्माण के दौरान कंपनियों ने डंपिंग जोन बनाने में भारी अनियमितताएं बरती हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। निर्माण कंपनी की लापरवाही का परिणाम है कि बारिश से डंपिंग जोन का मलबा खेतों तक पहुंच गया है और फसल बर्बाद हो गई। उन्होंने मुआवजा देने और खेतों से मलबा हटाने की मांग की। काश्तकारों का कहना है कि पहले ही उन पर पर कोरोना की मार पड़ी है। अब खेती भी बर्बाद हो जाएगी तो किसानों के सामने रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा हो जाएगा.।
कोरोना वैक्सीनः 18-44 आयु वर्ग के लोगों का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
Wed Apr 28 , 2021
देहरादून। बुधवार से 18-44 आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क कोरोना टीकाकरण देने को लेकर पंजीकरण शुरू हो रहा है। जिसकी जानकारी सीएम त्रिवेंद्र रावत ने ट्वीट कर दी है। सीएम ने ट्वीट किया कि कोविड-19 पर जीत के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान […]

You May Like
-
गोमाता का आधार कार्ड: गायों के लिए अब यूनिक आईडी नंबर
Pahado Ki Goonj September 22, 2017