देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुस्तक मेले में उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा आयोजित उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान कार्यक्रम प्रति भाग किया ! इस अवसर पर पुस्तक साहित्य करो पुस्त को का अवलोकन किया और स्कूल की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय बढ़ाने के लिए बढ़े चलो बढ़े चलो कविता पाठ बच्चों ने सुनाया ,इस अवसर पर वन, राजस्व, भाषा , तकनीकी शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल समारोह के अध्यक्ष, ,राजपुर विधानसभा के विधायक ख़ज़ान दास , हिन्दी राज भाषा सचिव , साहित्य कार मौजूद रहे जब से सुबोध उनियाल विभाग के मंत्री पद पर कार्य भार संभाला तब से विभाग की जानकारी ज़न मानस को हुई और साहित्य करो को सम्मानित किया जाना सुरु किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के कार्य काल से साहित्य का सम्मान बढ़ाया जा रहा लाईव देखें
*LIVE: देहरादून में पुस्तक मेले का उद्घाटन और उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा आयोजित उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान कार्यक्रम*