एक करोड़ की लागत से होगा यमनोत्री मन्दिर का सौंदर्य करण ।
उत्तरकाशी (मदनपैन्यूली) देहरादून के विकास भवन सभागार में 21नवम्बर को मीटिंग मीटिंग हुई, जिसमें केदार सिंह रावत विधायक यमुनोत्री विधान सभा की उपस्थिति में जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस(द्वतीय चरण ) के अन्तर्गत 2.70 लाख के कार्यों की गेल इंडिया लिमिटेड के C.S.R. मद से सहमति बनी।। जिनमे लगभग एक करोड़ की लागत से यमुनोत्री मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य, 50 लाख की लागत से गर्म कुंड का निर्माण, जानकी चट्टी में लगभग 35 लाख की लागत से गेल यमुना पार्क का निर्माण, 20 लाख की लागत से धाम में एल.ई.डी. एवं लोक सूचना सिस्टम, लगभग 35 लाख की लागत से जानकी चट्टी में एक स्वागत द्वार, तथा कूड़ा प्रबंधन हेतु लगभग 30 लाख की लागत से कम्पेक्टर एवं कंवयेर मशीन का कार्य किया जाएगा ।
11 से5 बजे गैरसैंण राजधानी लेजाने के समर्थन में जंतर मंतर नई दिल्ली पहुंचे -संयोजक लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल
Fri Nov 22 , 2019