काशीपुर : बैंक के एक एटीएम में कार्ड डालते ही 10 हजार रुपये बाहर आ गए। खाताधारक यह देख चौंक गया। बाद में अपने एटीएम से छह हजार रुपये निकाले। इसके बाद इससे पहले निकले 10 हजार रुपये की सूचना बैंक प्रबंधक को दे दी। पुलिस व प्रबंधक इस मामले की जाच में लग गए हैं।
कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसा निकालने गए थे। उन्होंने जैसे ही एटीएम में कार्ड डाला तो बिना कोड डाले ही 10 हजार रुपये एटीएम से बाहर आ गए। रुपये बाहर आते देख वह हतप्रद रह गए। उन्होंने 10 हजार रुपये लेने के बाद अपने एटीएम कार्ड से छह हजार रुपये और निकाले। इसके बाद पुलिस कर्मी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैंक के प्रबंधक मनोज गुप्ता को जानकारी दी। पुलिस व प्रबंधक इस मामले की जाच में लग गए हैं। आखिर यह रुपये किसके हैं। यह बताया जा रहा है कि कभी-कभी एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड नंबर डालने के बाद सर्वर डाउन हो जाता है, तो रुपये बाहर निकलने की प्रक्रिया थम जाती है। कुछ समय इंतजार करने के बाद जब रुपये नहीं निकलते हें तो खाताधारक एटीएम से बाहर चला जाता है। यह समझकर की खाते से रुपये नहीं निकले। इसके बाद सर्वर ठीक होने पर यदि कोई व्यक्ति रुपये निकालने के लिए कार्ड डालता है तो पहले से मशीन में फंसे हुए रुपये अपने आप बाहर आ जाते हैं। इसी तरह का मामला मंगलवार को एक पुलिसकर्मी के साथ सामने आया। ये भी आशका जताई जा रही है कि कोई व्यक्ति दूसरे के एटीएम कार्ड से पैसा निकालने का प्रयास कर रहा हो। जिसके बाद किसी के नजर पड़ने पर वह बीच मे ही छोड़कर भाग गया हो। इस पर भी जाच की जा रही है। पुलिस कर्मी बुधवार को रुपये बैंक को वापस करेगा। बैंक मैनेजर गुप्ता ने बताया कि एटीएम से रुपये निकलने के मामले में एक पुलिसकर्मी का फोन आया था। उनसे बुधवार को इस संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र देने को कहा गया है। बताया कि मामले की जाच की जाएगी। एटीएम मशीन में लॉग होता है, जिससे बैंक एटीएम से रुपये निकालने वाले खाताधारक का पता चल जाता है।