देहरादून:आज मैं अपने कार्यालय एजंडा विजनेस सेंटर11/10 राजपुर रोड़ जारहा था । लखि चाय की दुकान पर पत्रकार बंदु बैठे थे ।दुआ सलाम के लिये रुकि रहा था कि एक महिला अपने को हरियाणा की रहने वाली बता रही है।रेलवे स्टेशन पर रहती है ।ठंड से बचने के लिये कम्बल दिलाने के लिये कह रही थी। पूछने पर कहा लड़के कोई सेवा नहीं करते उन्हें यथा शक्ति दान दिया ।ऐसे करोड़ों लोग देश मे ढंड से ,भोजन से पीड़ित हैं । ढंड के सीजन में गरीब व जरूरत मंद को ठंड से बचाने के लिये उनको बांटने के लिये अपनी गाड़ी में पुराने गर्म,अन्य कपड़े रखें ।गरीब ,जरूरत मंद की ढंड में जान बच जायेगी।साथ ही नगर निगम ,उपजिलाधिकारी को गरीबों को कम्बल व रात्रि में अलाव की व्यवस्था अभी से करदेनि चाहिए।
यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा दिया राज्य स्थापना दिवस के
Thu Nov 9 , 2017