टेहरी रिश्वतखोर पटवारी रंगे हाथों गिराफ्तार
शिकायतकर्ता टिहरी निवासी द्वारा दिनांक 21.05.2018 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सैक्टर देहरादून को इस आशय का दिया कि उसका व उसके पड़ोसी उदय सिंह असवाल के मध्य जमीनी विवाद चल रहा है।
उदय सिंह असवाल द्वारा शिकायतकर्ता व उसके भाईयों के विरूद्व घर पर पथराव करने, कार से कुचलने का प्रयास करने, गाली गलौच करने व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुये एक प्रार्थना पत्र एस0डी0एम0 कीर्तिनगर को दिया गया था, जिसकी जांच पटवारी श्री नारायण दत्त जोशी के द्वारा की जा रही है। इस प्रार्थना पत्र की जांच के सम्बन्ध में पटवारी नारायण दत्त जोशी द्वारा शिकायतकर्ता को बताया गया कि अब तक की जांच में तुम लोगों का नाम आ रहा है। इस पर पटवारी नारायण दत्त जोशी द्वारा कहा गया कि मैं तुम चार लोगों में से जितेन्द्र सिंह व लल्लू के नाम हटा सकता हॅ, लेकिन इसके बदले कुछ खर्चा करना पड़ेगा। पटवारी नारायण दत्त जोशी द्वारा नाम हटाने के लिये शिकायतकर्ता से ₹15,000/- रूपये रिश्वत की मांग की गयी जिस पर *पटवारी नारायण दत्त जोशी ₹13,000/- रूपये रिश्वत लेकर काम करने का राजी हुआ है।* पटवारी नारायण दत्त जोशी द्वारा शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम लेकर दिनांक 23.05.2018 को अपनी चौकी पर बुलाया गया है।
आज दिनांक 23.05.2018 को आरोपी *नारायण दत्त जोशी पुत्र टीका राम जोशी, निवासी-ग्राम देवथला, पो0 रूद्रपुर, विकासनगर, देहरादून, हाल निवासी-संगम विहार,भूजावाला, विकासनगर देहरादून हाल तैनाती-राजस्व उपनिरीक्षक, ललतपाटों, देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल* को सतर्कता सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा राजस्व चौकी ललतपाठो से समय करीब13:00 बजे सरकारी स्वतन्त्र गवाहान के समक्ष शिकायतकर्ता से ₹ 13,000/- उत्कोच ग्रहण करते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।