हल्द्वानी। गुरूवार को दर्दनाक हादसे में एक किशोर की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। हादसा हल्द्वानी-हैड़ाखान रोड पर हुआ। राहगीर झुलसी अवस्था में उसे उपचार के लिये अस्पताल लाये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार आकाश नेपाली उम्र 17 पुत्र सत्यवीर अपने परिजनों के साथ हैड़ाखान मंदिर क्षेत्र में रहता था। कुछ वर्ष पहले उसका परिवार यहां काम की तलाश में पहुंचा था तब से वे यहीं रह रहे थे। आज वह किसी काम से हल्द्वानी आया। वापसी में सड़क पर गिरे बिजली के तार जिसमें करंट चल रहा था चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। झुलसी अवस्था में उसे उपचार के लिये राहगीर सोबन सिंह जीना अस्पताल लेकर आये। यहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है। समाचार लिखे जाने तक मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया था।
पंचायत चुनाव के दौरान आठ बूथों पर संचार व्यवस्था ठप
Thu Oct 3 , 2019
हल्द्वानी। पंचायत चुनाव के दौरान नैनीताल जिले के आठ बूथों पर संचार सेवा ठप है। ऐसे बूथों पर वायरलेस के जरिए कम्यूनिकेशन से काम चलाया जाएगा। पहले चरण के मतदान के लिए शांति व्यवस्था के मद्देनजर चार को जिला बदर किया गया है, 1847 लोगों के खिलाफ शांतिभंग के तहत […]
