देहरादून। रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरी तरह सुरक्षित है। आइएचएम में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सेना को निर्णय लेने की छूट दी है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी आर्डिनेंस फैक्ट्री का कहीं भी निजीकरण की कोई मंशा केंद्र सरकार की नहीं है। 41 आर्डिनेंस फैक्ट्रियों के कामकाज में और सुधार के मद्देनजर सात डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बनाए जा रहे है, जो पूरी तरह सरकारी हैं। देवस्थानम बोर्ड के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय लेना चाहिए। अच्छी बात है कि सरकार ने इस संबंध में मनोहरकात ध्यानी के अध्यक्षता में समिति गठित की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में इतना काम हुआ है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जाने के लिए विपक्ष के पास मुद्दा नही है। उन्होने विपक्ष के सभी आरोपों को निराधार बताया
सीएम कैंडिडेट को मिली सिक्योरिटी गार्ड की सरकारी नौकरी, 25 हजार देनी पड़ी घूस
Tue Sep 7 , 2021
देहरादून। मंगलवार को आप वरिष्ठ नेता कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल हाथ में लंच बाक्स लेकर सचिवालय में नौकरी ज्घ्वाइन करने पहुंचे। कर्नल अजय कोठियाल ने नौकरी के नाम पर डोनेशन का धंधा खोलने का आरोप लगाया। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने बताया कि उन्हें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग […]

You May Like
-
कोरोना के चलते चलाया गया फॉगिंग और सैनिटाइजेशन अभियान
Pahado Ki Goonj September 21, 2020