HTML tutorial

स्वर्णालय श्रीरामलला रामालयस्वर्णालय श्रीरामलला न्यास के सचिव स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज द्वारा पत्रकार वार्ता सम्बोधित किया जाएगा।

Pahado Ki Goonj

बारणासी,रामालय न्यास द्वारा श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान् श्रीरामलला के लिए निर्मित 25 फुट ऊंचे बाल मन्दिर *स्वर्णालय श्रीरामलला* के सन्दर्भ मेंरामालय न्यास के सचिव पूज्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज

ज्योतिष एवं द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की कल्पना के अनुरूप उनकी अध्यक्षता में सनातन धर्म के सर्वोच्च आचार्यों के ट्रस्ट अयोध्या श्री रामजन्मभूमि रामालय न्यास द्वारा, अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के लिए बाल मन्दिर *स्वर्णालय श्रीरामलला* का निर्माण कार्य वाराणसी में चल रहा था जो कि पूर्ण हो चुका है।
अतः इस सन्दर्भ में हम आपको बताना चाहते हैं कि कल दोपहर ठीक 12 बजे *आनन्दवनम् लंका वाराणसी लंका थाने के थोड़ा आगे* में मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। तथा रामालय न्यास के सचिव पूज्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज द्वारा पत्रकार वार्ता सम्बोधित किया जाएगा। अतः आप सब से सादर आग्रह है कि आप ठीक दोपहर 12 बजे आनन्दवनम् लंका में पहुँच कर पत्रकार वार्ता में सम्मिलित हो और रामालय न्यास के कार्यों को जनता के मध्य पहुँचाने में सहयोग करें।

*स्थान – आनन्दवनम् , लंका थाना के पास, स्वस्तिक टावर के सामने , बनारस ।*
*समय – दोपहर 12 बजे*
*दिनांक – 18 फरवरी 2020*

सूचना सेवालय
श्रीविद्यामठ, केदारघाट
परमधर्मसंसद् १००८
सम्पर्क सूत्र-
09670296702

Next Post

सीरिया बनने जारहे उत्तराखंड को रोकने में विशेषांक का सहयोग करें -जीतमणि पैन्यूली

पहाड़ों पर रोजगार यात्रा एवं पर्यटन से सभी लोगों के लिए निर्माण का अच्छा   विकास के कार्य मिलने लगते है।उत्तराखंड के विकास को बढ़ाने का अल्प प्रयास विशेषांक करने का उद्देश्य है। देहरादून,सम्मानित सुधी पाठकों से अनुरोध है  उत्तराखंड में आदि शंकराचार्य जी ने हमारे आस्था के चारधाम में यमनोत्री ,गंगोत्री, […]

You May Like