स्वामी माधवाश्रम महाराज का लिखवार गावँ टिहरी गढ़वाल से रहा नाता
शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम जी का लिखवार गावँ से नाता रहा उनके बृंदावन संस्कृति (गुरुकुल) ऋषिकुमार बाल्य काल के गुरू भाई आचार्य कमलेश्वर प्रसाद पैन्यूली अब उनका परिवार भटियारा धौन्त्री उत्तर काशी में बसागत होगया । शंकराचार्य महराज ने अपने श्री मुख से उध्बोधन में यह बात कई अबसर पर कही
शंकराचार्य जी का पदार्पण प्रथम बार लिखवार गाँव में पनालाल पैन्यूली प्रधान के कार्य काल मे हुआ
प्रथम बार इष्टदेव बटुकु भैरव के मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पावन अबसर पर हुआ इस अबसर पर उन्होंने देश के लिये छेत्र में सद्भावना का संदेश दिया ।
दूसरी बार श्रीमद्भगवत ज्ञान यज्ञ में के मोके पर श्रद्धालुओं को सदभावना से समाज को बढ़ाने के लिये सभी को कार्य करते रहने के लिये काम करने, समाज मे परिवार को संस्कार बान बनाने के साथ साथ प्रत्येक परिवार का एक बालक को संस्कृति पढाने के लिये जरूरीे बताते हुए पश्चिमी जगत की चकाचौंध से बचने का भारत वाशियों को संदेश दिया ।