HTML tutorial

सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन ,18 हज़ार करोड रुपए भी होंगे खातों में स्थानांतरण ।     

Pahado Ki Goonj

 

सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन 18 हज़ार करोड रुपए भी होंगे खातों में स्थानांतरण ।                 उत्तरकाशी –   मदनपैन्यूली       

भारत सरकार द्वारा 25 दिसम्बर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आगामी 25 दिसंबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से पीएम किसान के अंतर्गत 18 हजार करोड़ रुपए को 9 करोड़ किसान भाइयों और बहनों के खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे तथा दोपहर 12 बजे राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे। यह बात मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन ओम प्रकाश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों की बैठक लेते हुए कही।

मुख्य सचिव ने 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए न्याय पंचायत व ब्लॉक मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जनपद के सभी न्याय पंचायत व ब्लाक मुख्यालय पर कार्यक्रम के सफल सम्पादन के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुनने के लिए बड़ी स्क्रीन अथवा एलईडी टीवी की व्यवस्था करने व किसान, बागवानों के कृषि निवेशों के स्टॉल स्थापित करने के निर्देश कृषि व उद्यान विभाग को दिए गए है। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत स्वास्थ्य महकमें को कार्यक्रम स्थल पर टेंपरेचर गन के साथ पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर,मास्क रखने के निर्देश दिए गए है।

वीसी के उपरांत जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संपादन के लिए जरूरी निर्देश दिए। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर प्रातः 10:30 बजे तक कार्यक्रम आरंभ करने को कहा। न्याय पंचायत स्तर पर पंचायत घर, आंगनबाड़ी केंद्र अथवा सरकारी विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाए। इस हेतु आशा,आंगनबाड़ी,युवा मंगल दल, महिला मंगल दल का भी सहयोग लिया जाए। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क,सैनिटाइजर आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए।

वीसी में मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, डीपीआरओ हरीश आर्य, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा,सहायक उद्यान अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजयप्रताप भंडारी मौजूद थे ।

Next Post

गढ़वाल रायफल में तैनात सैनिक का असम में निधन

आज लाया जाएगा पार्थिव शरीर रुद्रप्रयाग। तुंगनाथ घाटी के उशाड़ा गांव निवासी 5 गढ़वाल रायफल में तैनात अरविंद नेगी पुत्र बलवीर सिंह नेगी का निधन हो गया है। असम में खेलने के दौरान जवान अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल ले […]

You May Like