उड़ीसा, कोणार्क मंदिर। सूर्य भगवान मंदिर के भीतर से उदय । यह 200 साल में केवल एक बार होता है।
इस गोल्डन sankh चित्र को अपने सभी दोस्तों को भेजे, क्योंकि आज जो कोई यह भेजता है धन धान्य हो जाता है।साथ ही फरबरी माह में सभी बार आरहे हैं यह संयोग कई सौ साल बाद आता है यह धन धान्य प्राप्ति खुशहाली का वर्ष कहलाता है ।इसी से जीवन है
शीतकाल में रुठे रहे बदरा, आंकड़े दे रहे इसकी गवाही
Thu Feb 1 , 2018
देहरादून : शीतकाल में बदरा रूठे-रूठे रहे। इसकी गवाही आंकड़े दे रहे हैं। अक्टूबर से दिसंबर के बीच बारिश सामान्य से करीब 75 फीसद कम हुई है। वहीं, जनवरी में भी उत्तराखंड में सामान्य से 67 फीसद कम बारिश दर्ज की गई। मौसम की इस बेरुखी से कृषि एवं बागवानी […]
