स्थानान्तरण एक्ट में महिलाओं के लिए सुगम दुर्गम कोटिकरण में शिथिलता की मांग।
देहरादून: उत्तराखंड राज्य में चारों ओर स्थानान्तरण एक्ट के क्रियान्वयन की प्रक्रिया जारी है। जिसके कारण महिला कर्मि/शिक्षिका काफी तनाव में हैं, और ऐसा होना स्वाभाविक भी है। क्योंकि हमें इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए कि, महिलाओं के ऊपर आज भी पारिवारिक जिम्मेदारी पुरुषों की अपेक्षा अधिक है क्योंकि यह उनके संस्कारों में जन्म जन्मान्तर से विद्यमान है जिससे वह चाह कर भी विमुख नहीं हो सकती हैं। इसलिए हम सबका यह नैतिक कर्तव्य बन जाता है कि हम सरकार से महिलाओं के लिए सुगम दुर्गम कोटिकरण में शिथिलता दिये जाने का अनुरोध करें।
इसमें सरकार से केवल इतना ही अनुरोध किया जाना है कि, सामान्यतः यदि किसी भी सेवा संवर्ग में कोई स्थान माना 30 के गुणांक तक दुर्गम है, तो महिला कर्मियों/शिक्षिकाओं के लिए कम से कम 45 के गुणांक तक का स्थान दुर्गम होना चाहिए। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी महिलाओं के प्रति संवेदनशील सरकार निश्चित रूप से इस पर विचार करेगी।
उत्तराखंड स्थानीय निकाय की मत दाता सूची में दिनांक 6जून2018 तक वोटर लिस्ट मेंअपना नाम दर्ज करायें
Fri Jun 1 , 2018