वन्दना रावत शिखा पुंडीर, टिहरी प्रतापनगर:प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह का लम्बगावँ में कार्यकर्ताओं से मिलते हुए सरकार की गलत नीतियों को जनता के बीच मे जाकर बताने के लिये कहा उन्होंने कहा कि देश आज गलत हाथों में है जिससे जनता का 5 सालों से शोषण किया जाता रहा है मनमोहन सरकार के केदारनाथ मंदिर के विकास के लिए दिए गए 550 करोड़ प्रदेश की सरकार नहीं मांग सकी कहीं भी डब्बल इन्जन की सरकार नहीं दिखाई देरहि है।उन्होंने पत्रकार बन्दुओं का धन्यवाद दिया है कि वह सही जनकारी जनता को पहुंचा ने को लेकर लोकतंत्र की मदद करने में लगे हैं।प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकारें पहले भी रही पर किसी ने डब्बल इंजन की सरकार नहीं कहा है।यह सरकार अपने विकास का काम तो बताने में कतरा रही है अब राष्ट्रबाद का नारा देदिया। कानून की धज्जियाँ उड़ाई जारही है। उन्होंने सवाल दागा कि जब 350 हजार करोड़ रुपए बड़े उद्योगपति को दे सकते हैं तो गरीबों को 72000 क्यों नहीं दिया जासकता है कांग्रेस जो कहती है वह जरूर पूरा करने का काम करती है उत्तराखंड में 5 सीट पर जनता ने कांग्रेस को विजय बनाने का मन बना लिया है।इस लिए प्रधानमंत्री उत्तराखंड में 6 जनसभाओं में अपनी नाकामी को बताने रहे हैं उत्तराखंड की भोलीभाली जनता को फिर झूठे वायदो से रिझाने आरहे हैं।आप लोगों को इनके झूठे वायदे से आगाह रहने की जरुरत है। घर घर से वोटर को लाने के लिये कार्यकर्ता अपना मुख्य उद्देश्य बनाने में टीम भावना से काम कर पार्टी एवं देश हित मे समय का सदुपयोग करें ।यह समय बैठने का नहीं है।काम करके दिखाने का है। पूर्व प्रधान खुशाल सिंह नेगी।जिलापंचायत सदस्य मुरारीलाल खण्डवाल ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष धूमधाम सिह रांगड़, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शांतिपूर्वक निर्विघ्न एवं निष्पक्ष के लिए प्रशिक्षण दिया गया
Sun Mar 31 , 2019