बड़कोट(मदन पैन्यूली)-यमुनाघाटी चिन्हित उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी समिति के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी विभिन मांगों के समाधान के लिए ज्ञापन भेजा। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में आंदोलनकारियों के योगदान को देखते हुए अलग से आंदोलनकारी परिषद का गठन किया जाय।सभी राज्य आंदोलन कारियो को एक समान पेंशन दी जाय। चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों व आश्रितों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के लिए राज्य सरकार सदन से कानून बनाये। साथ ही राज्य के सभी किसानों का ऋण माफ किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में बालगोविंद डोभाल, भगवती भद्री, सोबत चौहान, हयात सिंह, मदन पंवार, बृजमोहन अग्रवाल, हयात सिंह, गणेश रमोला, राधे सेमवाल, किताब सिंह आदि चिन्हित राज्य आंदोलनकारी शामिल रहे।
मंत्री प्रकाश पंत द्वारा दो दिवशीय जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण किया
Wed Jan 2 , 2019