HTML tutorial

श्री विश्वनाथ जगदिशिला यात्रा का सम्मारोह नील छाड़ा में संम्पन्न हुआ-मंत्री प्रसाद नैथानी

Pahado Ki Goonj

श्री विश्वनाथ जगदिशिला यात्रा का सम्मारोह नील छाड़ा में संम्पन्न हुआ

श्री विश्वनाथ जगदिशिला यात्रा का सम्मारोह नील छाड़ा में संम्पन्न हुआ इस अबसर पर यात्रा के संयोजक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने सभी का आभार वक़्त किया छेत्र के विधायक ने अपनी विकास निधि से नील छाड़ा में यात्रियों के लिए विश्राम गृह बना ने की घोषणा की संज्ञान में यह बताना आवश्यक है कि स्वर्गीय लोक नायक इन्द्रमणि बडोनी जी के कार्यों को मंत्री प्रसाद नैथानी पूर्व मंत्री पिछले19 वर्षों से आपके पुरानी दूरी पर स्थित दर्शनीय सिद्ध पीठो की जानकारी यात्रा के माध्यम से जन जन तक पहुँचाने का अभिनव प्रयास करते आरहे हैं।

Next Post

गढवाल में रहने वाले से किसी ने कहा -राणा

गढवाल में रहने वाले से किसी ने कहा…. “कैसे रहते हो तुम इन गदनों और ऊंचे नीचे डांडों में, कैसे चल पाते हो इन कुमरों अर किनगोड़ा के कांडों में।।” जब लग गई बात दिल को तो भैजी ने जवाब कुछ यूँ दिया…. सुन भुला इतना दम नही तेरे पिंजरे […]

You May Like