श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती शंकराचार्य के ज्योतिष पीठ पर पुनःअभिषेक की तैयारी होगई है।श्री भारत धर्म महामंडल के घड़े ने पुनः स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को ज्योतिष पीठ पर विराजमान करने की तैयारी प्रारम्भ करदी है लंबी बहस खीचतान के बीच अभिषेक की तिथि एवं स्थान तय किया गया है ।29 नवम्बर को मध्यप्रदेश के शिंगनीपुर शंकराचार्य आश्रम में पठाविषेक की सभी औपचारिकताएं पूरी की जायेंगी। सम्मान समारोह में श्री भारत धर्म मण्डल का प्रतिनिधि मंडल सामिल होगा । विभागीय सचिव शम्भू नाथ चतूर्वेदी द्वारा बुलाई गई बैठक में आये सदस्यों में 36 सदस्यों में 20 ने श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के पक्ष में राय ब्यक्त करने का हवाला दिया पुनः पदासीन करने मे प्रस्ताव पारित कियागया।इसके बाद महा सचिव शम्भू प्रसाद उप्पाध्याय ने इसे विधि शून्य क़रार दे दिया । सचिव शम्भू नाथ ने 29 नवम्बर 2017 को ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य के पदाशिन नरसिंह पुर में होने की जानकारी दी।