HTML tutorial

श्री नरसिंह मंदिर भगवान नरसिंह को समर्पित है

Pahado Ki Goonj

नरसिंग मंदिर ,जोशीमठ ।—-

नरसिंह मंदिर, भगवान नरसिंह को समर्पित है जो भगवान विष्‍णु के चौथे अवतार थे। यह माना जाता है कि सर्दियों के दौरान संत श्री बद्रीनाथ इस मंदिर में रहते थे। इस मंदिर में स्‍थापित भगवान नरसिंह की मूर्ति दिन प्रति दिन छोटी होती जा रही है। मूर्ति की बायीं कलाई पतली है और हर दिन पतली ही होती जा रही है। मान्‍यताओं के अनुसार, जिस दिन कलाई बिल्‍कुल कम होकर प्रतिमा से अलग हो जाएगी, उस दिन बद्रीनाथ को जाने वाला रास्‍ता सदा – सदा के लिए भूस्‍खलन के कारण अवरूद्ध हो जाएगा।शीत कॉल में भगवान श्री बद्रीविशाल की पूजा ,यहां पर की जाती हैं।

Next Post

अपना नववर्ष मनाएंगे

* हवा लगी पश्चिम की , सारे  बनकर फूल गए । * * ईस्वी सन तो याद रहा , पर अपना संवत्सर भूल गए ।। * * चारों तरफ नए साल का , ऐसा मचा है हो-हल्ला । * * बेगानी शादी में नाचे , जैसे कोई दीवाना अब्दुल्ला ।।* […]

You May Like