नरसिंग मंदिर ,जोशीमठ ।—-
नरसिंह मंदिर, भगवान नरसिंह को समर्पित है जो भगवान विष्णु के चौथे अवतार थे। यह माना जाता है कि सर्दियों के दौरान संत श्री बद्रीनाथ इस मंदिर में रहते थे। इस मंदिर में स्थापित भगवान नरसिंह की मूर्ति दिन प्रति दिन छोटी होती जा रही है। मूर्ति की बायीं कलाई पतली है और हर दिन पतली ही होती जा रही है। मान्यताओं के अनुसार, जिस दिन कलाई बिल्कुल कम होकर प्रतिमा से अलग हो जाएगी, उस दिन बद्रीनाथ को जाने वाला रास्ता सदा – सदा के लिए भूस्खलन के कारण अवरूद्ध हो जाएगा।शीत कॉल में भगवान श्री बद्रीविशाल की पूजा ,यहां पर की जाती हैं।