HTML tutorial

श्री केदारनाथ बाबा की उत्सव डोली 26 अप्रैल को प्रस्थान करेगी- एन.पी.जमलोकी

Pahado Ki Goonj

•श्री केदारनाथ बाबा की उत्सव डोली 26 अप्रैल को प्रस्थान करेगी।
उखीमठ/ रुद्रप्रयाग: 11वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली के श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान होने के कार्यक्रम के अंतर्गत 25 अप्रैल को पंचकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भैरव पूजा एवं 26 अप्रैल को प्रात: 10 बजे उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से फाटा के लिए प्रस्थान करेगी। प्रथम पड़ाव फाटा में विश्राम करेगी।
27 अप्रैल को उत्सव डोली फाटा से गौरीकुंड को प्रस्थान करेगी।रात्रि विश्राम के पश्चात 28 अप्रैल को पंचमुखी डोली गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि 29 अप्रैल को प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर मेष लग्न में बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट खुल जायेंगे।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कपाट खुलने से पहले केदारनाथ में मंदिर समिति द्वारा मंदिर परिसर का सोंदर्यीकरण,ऱंग रोगन, विद्युत, पेयजल, फर्स्ट एड, स्वागत कक्ष, प्रसाद- पूछताछ काउंटर, भंडारा स्थल को दुरस्त कर दिया जायेगा। कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन हो इसके लिए मंदिर समिति प्रयासरत है।वहीं मंदिर समिति सदस्य शिव सिंह रावत गतवर्षों की भांति इस बार भी श्री केदारनाथ भगवान की डोली के साथ पैदल केदारनाथ पहुंचेंगे।
मुख्यकार्याधिकारी बी.डी. सिंह ने बताया कि केदारनाथ में मंदिर समिति के अग्रिम दल द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।
कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने जानकारी दी कि इस यात्रा काल में अधिक श्रद्धालुओं के केदारनाथ पहुंचने की संभावना है, मंदिर समिति यात्रियों की सेवा के लिए तत्पर है।
मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि श्री केदारनाथ जी की डोली यात्रा हेतु मंदिर समिति द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।इस बार श्री केदारनाथ डोली यात्रा हेतु मंदिर सुपर वाइजर यदुवीर सिंह पुष्पवाण को प्रभारी बनाया गया है।

Next Post

13 अप्रैल 2018 से अनिश्चित कालीन धरना,आज दिनांक 23 अप्रैल 2018 (सोमवार) को भी पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके से जारी रहेगा- शीला रावत

13 अप्रैल 2018 से अनिश्चित कालीन धरना, आज दिनांक 23 अप्रैल 2018 (सोमवार) को भी पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके से जारी रहेगा। आप सभी मित्रों से उचित सहयोग की अभिलाषा। स्थान: अंतरिक्ष उपयोग केंद्र, निकट अनुराग चौक (बसन्त विहार), देहरादून। समय: प्रातः 11 बजे *मेरी आवाज, सुनो* 13 […]

You May Like