HTML tutorial

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बैठक के बाद प्रेस के समक्ष प्रस्तुत की स्थिति

Pahado Ki Goonj

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बैठक के बाद प्रेस के समक्ष प्रस्तुत की स्थिति।

असल मे इस बजट में पूर्व अनुमान के आधार पर कहा जासकता है कि आमदनी अठन्नी खर्चा डेड रूपया पिछले वर्ष 16 करोड़ के लगभग आमदनी ही हुई अब 54 करोड़ रुपये के बजट हासिल करने के लिये अथित्ति देवो की सेवा से मेवा मिलने की आस समिति लागये हुई है
समिति की बिडम्बना यह है कि मंदिर में रोज भंडारा सदियों से होरहा है पर मंदिर समिति के पास 35 ए सी1,2 अभी तक न हासिल करना बड़ी हैरानी की बात है जबकि इसके लिए प्रयास करने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खर्चा करना है तो उसे1,2 पाने केलिये योग्यता रखने वाले लोगों को इस काम को क्यों नहीं दिया जाता है इसका ज़बाब दिया जाता है होरहा है। नृसिंह मंदिर का कार्य 13 जनवरी2013 से चल रहा है उसके दर्शन के लिये यात्रियों को 5 साल के लम्बे समय से इंतजार करना घाटे का काम है इस ओर ध्यान देने की ओर का जबाब नहीं दे पाए।प्रेस के माध्यम से गोदियाल ने श्रद्धालुओं से चार धाम यात्रा पर आने केलिये हृदय की गहराईयों से अपील की है जिस तरह से गर्मी की तपन सूरु होगई है उसका अन्दाज लागते हुए यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी।

Next Post

हिमालय पुत्र हेमवतीनंदन बहुगुणा को सत सत नमन

हिमालय पुत्र  हेमवती नन्दन बहुगुणा को सत सत नमन उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे,पूर्व केन्द्रीय मंत्री,दिग्गज राजनेता, हिमालय पुत्र आदरणीय श्री हेमवती नन्दन बहुगुणा जी की पुण्य तिथि (17मार्च 1989) पर शत नमन।आप अपने विचारों और किये गए महान कार्यों की बदौलत आज भी आम जनमानस के ह्रदय […]

You May Like