श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बैठक के बाद प्रेस के समक्ष प्रस्तुत की स्थिति।
असल मे इस बजट में पूर्व अनुमान के आधार पर कहा जासकता है कि आमदनी अठन्नी खर्चा डेड रूपया पिछले वर्ष 16 करोड़ के लगभग आमदनी ही हुई अब 54 करोड़ रुपये के बजट हासिल करने के लिये अथित्ति देवो की सेवा से मेवा मिलने की आस समिति लागये हुई है
समिति की बिडम्बना यह है कि मंदिर में रोज भंडारा सदियों से होरहा है पर मंदिर समिति के पास 35 ए सी1,2 अभी तक न हासिल करना बड़ी हैरानी की बात है जबकि इसके लिए प्रयास करने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खर्चा करना है तो उसे1,2 पाने केलिये योग्यता रखने वाले लोगों को इस काम को क्यों नहीं दिया जाता है इसका ज़बाब दिया जाता है होरहा है। नृसिंह मंदिर का कार्य 13 जनवरी2013 से चल रहा है उसके दर्शन के लिये यात्रियों को 5 साल के लम्बे समय से इंतजार करना घाटे का काम है इस ओर ध्यान देने की ओर का जबाब नहीं दे पाए।प्रेस के माध्यम से गोदियाल ने श्रद्धालुओं से चार धाम यात्रा पर आने केलिये हृदय की गहराईयों से अपील की है जिस तरह से गर्मी की तपन सूरु होगई है उसका अन्दाज लागते हुए यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी।