HTML tutorial

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की बैठक देवप्रयाग में सम्पपन

Pahado Ki Goonj

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

देवप्रयाग:बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की यहां आयोजित बैठक में देवप्रयाग स्थित श्री रघुनाथ कीर्ति महाविद्यालय को अंगीकृत करने का निर्णय लिया है। समिति द्वारा तीर्थपुरोहित समाज के लिए कोष भी बनायेगा जिससे तीर्थपुरोहितो की विधवाओ को सहायता दी जायेगी,कर्मचारियों की गोपन प्रविष्ट ऱखी जाने, आगामी यात्राकाल हेतु देश- विदेश से बदरी- केदार यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधायें दिये जाने,संस्कृत विद्यालयों के उन्नयन संबंधी प्रस्तावों पर चर्चा हुई।उल्लेखनीय है कि इस यात्राकाल में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर, श्री केदारनाथ मदिंर के कपाट 29 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर दर्शनार्थ खुलेंगे।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अध्यक्षता में यहाँ बदरी केदार धर्मशाला में बैठक आयोजित हुई। जिसमे समिति ने विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की। मंदिर समिति अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि समिति ने महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित कर तीर्थपुरोहितो की निराश्रित विधवाओ के लिए कल्याण कोष बनाये जाने का निर्णय लिया गया। जिसमे 25 लाख की राशि समिति ने स्वीकृत की गयी।
मुख्य कार्याधिकारी बी डी सिंह ने बताया कि मार्च में होने वाली समिति की बैठक में आगामी यात्री सुविधाओं हेतु बजट में प्रावधान किये जायेंगे। बैठक में समिति सदस्य दिनकर बाबुलकर ,श्री निवास पोस्ती, विजेन्द्र सिंह रावत, ओम प्रकाश नेगी ,विजय डिमरी, शिवसिंह रावत, महेंद्र नेगी,भाष्कर डिमरी, जगदीश भट्ट, हरेन्द्र राणा , प्रदीप बगवाड़ी,सहित प्रशासनिक अधिकारी मोहन सती, राजेन्द्र चौहान ,राजकुमार नौटियाल , प्रमोद नौटियाल,अतुल डिमरी ,डा. हरीश गौड़ आदि मौजूद थे। धर्मशाला परिसर में संस्कृत महाविद्यालय समिति देवप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष शुभांगी कोटियाल द्वारा मंदिर समिति अध्यक्ष गणेश गोदियाल व समिति के सदस्यों का अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर रघुनाथ कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक पी. एन. बाबुलकर, अध्यक्ष पंडा पंचायत कृष्णकांत कोटियाल,डा. शेलेन्द्र नारायण कोटियाल,सुभाष टोडरिया ,वेदप्रकाश भट्ट उपस्थित थे।

Next Post

समाज सेवी अन्ना हजारे पहुंचे श्रीनगर गढवाल

 समाज सेवी अन्ना हजारे पहुंचे श्रीनगर गढवाल,स्वागत में उमड़े लोग।    पोर्टल की ख़बर के लिये वत्सप न0 7983825336,8755286843 ,9456334283  से जुड़े। Post Views: 706

You May Like