श्री बद्रीनाथ के पट खुलने तिथि बसंत पंचमी को नरेन्द्रनगर टिहरी स्थित राजदरबार में तय होगी

Pahado Ki Goonj

देहरादून/जोशीमठ:विश्व प्रसिद्ध आस्था के धाम श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 22 जनवरी बसंत पंचमी को नरेन्द्रनगर टिहरी स्थित राजदरबार में तय होनी है इसके लिए श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से तैयारियां शुरु कर दी गयी है।इस प्रक्रिया के तहत डिमरी केन्द्रीय धार्मिक पंचायत प्रतिनिधि गाडू घड़ा ( तेल कलश) लेकर योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचे। । 20 जनवरी को श्री बद्रीनाथ धाम के रावल श्री श्री 1008ईश्वर प्रसाद नंबूदरी पूजा में शामिल होंगे। 21 जनवरी को श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं डिमरी पंचायत के प्रतिनिधि ऋषिकेष पहुंचेगेऔर 22 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे नरेन्द्र नगर में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के समारोह में शिरकत करेंगे।टिहरी गढ़वाल के राज दरवार में महाराजा नव संबतसर के पंचांग की पूजा अपनी कुल देवी के समक्ष करते हैं ।पूजा के बाद राज परिवार के कुल पुरोहित जोशी परिवार के सदस्य रजा श्री मनुजेंद्र साह की आज्ञा लेकर शुभ दिन की गणना कर पटा बनाते हैं श्री पटे की पूजा करने के बाद पटा का बांचन कर श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलने कीशुभ तिथि की घोषणा होती हैं तेल का गाडू घड़ा दस्तूर के साथ राजमहल में दिया जाता है ।महाराजा अपने कर कमलों से पटा मन्दिर समिति के पदाधिकारियों को सौंप कर  प्रसाद वितरण करते हैं।जय बद्रीविशाल

 

Next Post

श्री गणेशाय नम: आज का पंचाग-प.बद्री प्रसाद शाष्त्री

. श्री गणेशाय नम:आज का पंचाग _*?२० जनवरी २०१८*_ ??????????? _*?शनि देव जी का तांत्रिक मंत्र – ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।।*_ _*?।। आज का दिन मंगलमय हो ।।*_ _*?दिन (वार) -शनिवार के दिन क्षौरकर्म अर्थात बाल, दाढ़ी काटने या कटाने से आयु का नाश होता है । […]

You May Like