सिद्ध पीठ कालीमठ में श्रीमद् देवी भागवत कथा
•कालीमठ: 8 मार्च बृहस्पतिबार से सिद्ध पीठ कालीमठ में श्रीमद् देवी भागवत पुराण का आयोजन चल रहा है। ब्यास पीठ को नमन करते श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह, समिति सदस्य शिव सिंह रावत । कथा ब्यास श्री सुरेशानंद गौड़ हैं। प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने कथा स्थल से दी जानकारी। प्रभारी कार्याधिकारी एन.पी. जमलोकी ने बताया कि कालीमठ पहुंचे देशभर से भक्तगण। 16 मार्च को समापन यज्ञ।श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति कर रही कालीमठ में श्रीमद् देवी भागवत कथा महापुराण का आयोजन।
हेट स्टोरी-4 में उर्वशी के अभिनय और अभिषेक के रैप की गजब जुगलबंदी
Sat Mar 10 , 2018
देहरादून : उर्वशी रौतेला की ‘हेट स्टोरी-4’ फिल्म को दूनवासियों का साथ मिला है। फिल्म में उर्वशी के अभिनय की सराहना हो रही है। खास बात ये भी है कि फिल्म से देहरादून के युवा रैपर अभिषेक भट्ट एक बार फिर सुर्खियों में हैं। फिल्म के गीत ‘आशिक बनाया आपने..’ […]
