देहरादून। भैरव सेना नंदा वाहिनी की महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग की है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लव जिहाद पर कानून बनाना अति आवश्यक है क्योंकि ऐसे मामलों में यौन शोषण संबंधी कानूनों के तहत मुकदमे चलते हैं। बलपूर्वक शादियों के मामले में कोर्ट सजा दे सकती है। कहा कि हरियाणा में निकिता तोमर की हत्या जैसे अब तक कई मामले प्रकाश में आए हैं। हर घटना का केंद्र बिंदु एकतरफा अंतर धार्मिक प्रेम या अंतर धार्मिक विवाह ही रहा है। देवभूमि में भी लव जिहाद तेजी से फैल रहा है। जिससे सांप्रदायिक टकराव की स्थिति भी बन जाती है। अंतर धार्मिक विवाह के लिए आर्थिक सहयोग करना कट्टरपंथियों को प्रोत्साहित करना है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इन मामलों को लेकर देखते हुए लव जिहाद रोकने के लिए कठोर कानून बनाया जाना चाहिए। इस दौरान संदीप खत्री, पूरनचंद्र, रष्टी सिंह, कविता देवी, पूनम देवी, संजय पंवार, करण शर्मा, अनुभव, पंकज चंद्रानी तथा सत्यवीर सिंह आदि शामिल रहे।
भद्रकाली के मंदिर प्रांगण में शतचंडी ज्ञान यज्ञ मूल पाठ की आज पूर्णाहुति दी गई
Wed Nov 25 , 2020
सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दुख भाग भवेत्,, ढालवाला, समस्त विश्व शांति के लिए, मां भद्रकाली के मंदिर प्रांगण में शतचंडी ज्ञान यज्ञ मूल पाठ की आज पूर्णाहुति दी गई । यांगिक परिवार के श्रेष्ठतम पुरूष ज्योतिष विद जगदीश प्रसाद पैन्यूली जी के द्वारा […]
