स्वच्छता अभियान चलाकर जनमानस को किया जागरूक ।
उत्तरकाशी – जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति अभिषेक रूहेला के निर्देशों के क्रम में समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ एवं गंगा की निर्मलता व अविरलता को बनाए रखने के लिए आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है l
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला गंगा समिति एवं सीनियर सिविल जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वजल, नगर पालिका परिषद, बाड़ाहाट के संयुक्त तत्वाधान में सघन सफाई अभियान चलाया गया l
जिला प्रशासन के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत गठित नियमों व प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 एवं उत्तराखंड प्लास्टिक और अन्य जैविक व अजैविक कचरा के (निपटान के उपयोग का विनियमन)अधिनियम 2013 के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया l इस अवसर पर मुख्यालय के मुख्य घाटों मणिकर्णिका घाट, जड़ भरत मार्ग घाट व केदार घाट एवं नदी तटों में सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया l अभियान में 12 बोरे प्लास्टिक एकत्रित कर नगर पालिका को सौंपे गये l