HTML tutorial

सोमवार को रखा जाएगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत

Pahado Ki Goonj

देहरादून। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कि तिथि को लेकर हर वर्ष कृष्ण और शैव मतावलंबियों में संशय बना रहता है, तिथी को लेकर आपस में मतभेद होने के कारण जन्माष्टमी दो दिन मनाई जाती है, लेकिन साल 2021 में इस बार सभी जगह एक ही दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाई जायेगी।
हिंदू पंचाग के अनुसार, भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 29 अगस्त को रविवार को रात 11बजकर 25 मिनट पर होगा और 30 अगस्त को रात 1 बजकर 59 मिनट तक रहेगी, इस हिसाब से व्रत के लिये उदया तिथि को मानते हुए 30 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष की आधी रात्रि अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र और चंन्द्रमा के वृषभ राशि में गोचर रहने का संयोग बना था, कुछ इसी तरह का संयोग इस बार की जन्माष्टमी तिथि हो रहा है, और साथ ही उस दिन दुर्वाष्टमी (आठूं, दुबजौडं) भी मनाया जायेगा।

Next Post

यमुना घाटी में फेरी कर नकली सामान बेचने वालों का ब्यापारियो ने जताया बिरोध ।

फेरी कर नकली सामान बेचने वालों पर यमुनाघाटी के ब्यापारियो ने जताया बिरोध । बडकोट :- मदन पैन्यूली यमुना घाटी नगर व्यापार मण्डल इकाईयों में नौगांव, पुरोला,मोरी,नैटवाड़ ,बडकोट, राजगढ़ी ,आदि व्यापार मंडल इकाइयों की गोष्ठी ब्यापार भवन बडकोट में आयोजित कि गयी । जिसमें क्षेत्र में फेरी पर रोक व् […]

You May Like