श्री हनुमान जी हमारे सभी कष्टों को दूर करने के लिए हमारे बीच मे हमेशा हर पल हर जगह मौजूद हैं। श्री हनुमान जी का नाम सच्चे मन से लेकर सभी कार्य पूर्ण होतें हैं।हनुमान जी की पूजा करने वाले भगतों को लहसुन प्याज, मास ,मदिरा, एवं तमशिक भोजन का प्रयोग नहीं करना चाहिए,हनुमान जी बहुत सरलता से प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी के चित्र के सामने स्वच्छ आसन पर बैठकर धूप दीप, जला कर सिंदूर से हनुमान जी तिलक लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से ,मंदिर में बूंदी, चोला सिंदूर चढ़ा बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ 40 दिन करने से आपके कार्य सफल होने लगते हैं। श्री हनुमानजी सदैव आपकी मनोकामना पूर्ण करें।
नवरात्र त्यौहार हमारे शुख समृद्धि का त्योहार हमेशा बना रहे
Sun Sep 29 , 2019