श्री हनुमान जी हमारे सभी कष्टों को दूर करने के लिए हमारे बीच मे हमेशा हर पल हर जगह मौजूद हैं। श्री हनुमान जी का नाम सच्चे मन से लेकर सभी कार्य पूर्ण होतें हैं।हनुमान जी की पूजा करने वाले भगतों को लहसुन प्याज, मास ,मदिरा, एवं तमशिक भोजन का प्रयोग नहीं करना चाहिए,हनुमान जी बहुत सरलता से प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी के चित्र के सामने स्वच्छ आसन पर बैठकर धूप दीप, जला कर सिंदूर से हनुमान जी तिलक लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से ,मंदिर में बूंदी, चोला सिंदूर चढ़ा बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ 40 दिन करने से आपके कार्य सफल होने लगते हैं। श्री हनुमानजी सदैव आपकी मनोकामना पूर्ण करें।
नवरात्र त्यौहार हमारे शुख समृद्धि का त्योहार हमेशा बना रहे
Sun Sep 29 , 2019
प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्मचारिणी। तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति चतुर्थकम्।। पंचमं स्कन्दमातेति षष्ठं कात्यायनीति च। सप्तमं कालरात्रीति महागौरीति चाष्टमम्।। नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा: प्रकीर्तिता:। उक्तान्येतानि नामानि ब्रह्मणैव महात्मना:। सुख शांति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के लिए शरदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनाएँ। मां अम्बे आप सभी को सुख समृद्धि वैभव […]
