शराब का सेवन कर ड्यूटी कर रहे सिपाही को SSP ने किया सस्पेंड ।
देहरादून – लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस महकमे के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है, जिसके लिए बार बार पुलिस के आला अधिकारी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ा रहे हैं, इसी बीच राजधानी देहरादून से एक खबर सामने आ रही है, जहां देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनावों में ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में बदमस्त एक पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, देहरादून लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मसूरी इलाके में गठित एफ एस टी टीम में तैनात सिपाही अमित तोमर को ड्यूटी के दौरान शराब पीकर और टीम के अन्य सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सख्त एक्शन लेते हुए सिपाही को तत्काल सस्पेंड कर दिया है, चुनाव ड्यूटी के दौरान छोटी सी भी नाफरमानी बर्दाश्त नहीं की जा रही है, उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लाई जाएगी,।