HTML tutorial

फल-सब्जी से पहले ग्राहकों को सैनेटाइजर देंगे दुकानदार

Pahado Ki Goonj

देहरादून। निरंजनपुर मंडी में फल-सब्जी से पहले दुकानदार अपने ग्राहकों को सैनेटाइजर दिए गए। इसके लिए मंडी में मंगलवार को जागरुकता अभियान चलाया गया।
यूआईडीएआई के जीएमएस रोड स्थित आधार केंद्र (निकट इंद्रापुरम) में यह नई व्यवस्था लागू कर दी है। नई व्यवस्था के तहत सबसे पहले मुख्य गेट पर लोगों का टैंप्रेचर चेक किया जा रहा है। अगर टैंप्रेचर 100 पाया जाता है तो उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा।
देहरादून में सिटी बसों, ऑटो और विक्रम में सफर करने वाले यात्री संक्रमित न हो इसके लिए परिवहन विभाग ने सभी सार्वजनिक वाहनों को सैनेटाइज करने के आदेश जारी किए हैं। आरटीओ डीसी पठोई की ओर से जारी आदेश में सिटी बस, ऑटो और विक्रम संचालकों को हिदायत दी है कि वे अपने-अपने वाहनों को सैनेटाइज किए बिना सवारी न बिठाएं। इसकी जांच को टीमें गठित कर दी गई हैं।
अब आधार केंद्रों पर बायोमीट्रिक देने पर घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने कोरोना वायरस से आमजन के बचाव के लिए कई उपाए किए गए हैं। अगर आप केंद्र में प्रवेश कर रहे हैं तो पहले आपका टैंप्रेचर चेक किया जाएगा। सामान्य होने पर आपके हाथों को सैनेटाइज किया जाएगा। तब जाकर आपके बायोमीट्रिक लिए जाएंगे।

Next Post

जनहित में दुकानदार से रेट लिष्ट लगवाने के आदेश करें

देहरादून,दुकानदार के सूचना पट समान की दर लिखाने के लिए डी यस ओ जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी को ई मेल से  कही है।जीतमणि पैन्यूली सम्पादक पहाडों की गूंज  राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र  एवं https://ukpkg.com के संपादक  ग्राहक बनकर राजा रोड़  पलटन बाजार  चौराहे+ से हनुमान चौक जाने के सीधे […]

You May Like